सहायक उपकरण दिए जाने हेतु 21 जनवरी को होगा शिविर का आयोजन – मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात

कानपुर देहात -: दिव्यांग जनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के ऐसे सभी पात्र दिव्यांगजन जिनके हाथ पैर कटे हो उनकी दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ कृत्रिम पैर और अन्य सहायक उपकरण निशुल्क लगाया जाने हेतु चिन्नाकन परीक्षण शिविर जनपद के समस्त विकास खंडो नगर पंचायत नगर पालिकाओं में तिथि वार सुबह 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन किया जाना है.

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात सौम्या पांडे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेसिक अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत और नगर पालिका को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिविर के आयोजन में सभी लोग उपस्थित रहे.

उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 21 जनवरी को विकास खंड अकबरपुर और सरवन खेड़ा में आयोजित किया जाएगा. इसी क्रम में 22 जनवरी को विकासखंड झींझक और डेरापुर में 23 जनवरी को विकासखंड रसूलाबाद और मैथा में 25 जनवरी को विकासखंड संदलपुर तथा 27 जनवरी को विकासखंड अमरोंदा और मलाशा में शिविर का आयोजन किया जाएगा.

 मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात सौम्या पांडे ने बताया कि पात्र दिव्यांग जनों को लाने के लिए जनपद  अधिकारियों द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर में दिव्यांग जनों को उनके उपकरण संबंधी आवेदन पर संतुष्टि दिलाए जाने हेतु चिकित्सक की तैनाती करना सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी पात्र मानसिक मंदित एवं ऐसे छात्र जिनके हाथ पैर ना हो उनको शिविर तक लाए जाने हेतु विशेष शिक्षकों और फील्ड स्टाफ को निर्देशित करें.

जिला पंचायत राज अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिविर स्थल पर सभी दिव्यांग जनों को पहुंचाएं जाने हेतु उन्हें सूचित किए जाने और प्रचार प्रसार किए जाने के लिए फील्ड स्टाफ को निर्देशित करेंगे.

उक्त शिविर में आने वाले सभी दिव्यांगजन अपना दिव्यांगयता प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र उपकरण हेतु ग्राम प्रधान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र आधार कार्ड फोटो के साथ उपस्थित होंगे.

सचिन अग्निहोत्री

कानपुर देहात

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More