लेखपाल द्वारा प्राथमिक विद्यालय कहाव पर डुग-डुगी बजवाकर मृतक के वारिसान के नाम चढ़ाने के लिए लगाया गया कैम्प

बरठा चौराह(देवरिया):आज दिनांक 3 जनवरी 2021 को बरहज तहसील के विकास खंड भागलपुर के ऐतिहासिक ग्राम पंचायत कहांव में वर्षों से मरे लोगों का खतौनी में चल रहे नाम उसके वारिसान का नहीं चढ़ा है तहसीलों पर चक्कर काटते- काटते चप्पल घीस गया फिर भी नाम चढ़ाने की नहीं ले रहा कोई सुध जिसका कोई नहीं उसका भगवान सहारा आज के परिवेश में जिसका कोई नहीं उसका सरकार सहारा सरकार के आदेश पर हलकान हुए अधिकारी और कर्मचारी कैंप लगाकर चढ़ने लगा नामl

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेशा अनुसार मृतक लोगों के विधिक उत्तराधिकारी का नाम मलिकान और खतौनी में चढ़ाकर विधिक उत्तराधिकारी व वरासत की कार्यवाही पूरी करने के लिए शासनादेश दिया गया है तथा डीह में बसे घरों का सीमांकन और पहचान कर उनके नाम कागजात जमीन को दर्ज करने का आदेश है,वही दूसरे शासनादेश के तहत ग्राम पंचायत कहांव मे कुल 51 मृतक व्यक्ति के वारिसान का नाम वरासत, जिल्द,मालिका, खतौनी नहीं हुआ था शासनादेश के तहत लेखपाल संजीव कुमार गुप्ता द्वारा विधिक उत्तराधिकारी वरासत के कागजात लेकर करवाई करने संबंधित कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया,

उक्त प्रमाण पत्र कागजात मृतक के वारिसान से मांगा गया जिसमें परिवार रजिस्टर का नकल, मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, विधिक उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, मृतक के नाम से दर्ज खतौनी, यह व्यवस्था नि:शुल्क सरकार द्वारा अभियान के तहत कैंप लगाकर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिससे से जिल्द, मालिकान, खतौनी में दर्ज कर करने की कार्रवाई की जाएगी जिसमें कहांव के अवधेश पुत्र भरदुल, मजीद पुत्र शरीफ, बिजली पुत्र लोटन, रामप्यारी पत्नी पलटन, सुखमीना पत्नी कौशल, रामदुलारी पत्नी काशीनाथ आदि 51 नाम मालिकाना और खतौनी में दर्ज करने की कार्रवाई की गई जिसमें गांव के सैकड़ों लोग बबलू कुशवाहा, विश्व मोहन कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा धर्मेंद्र कुशवाहा राम सिंगार यादव, ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l

शरीफ अंसारी संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More