आदर्श नगर पंचायत महोना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही, पशु आश्रय केंद्र सिर्फ कागजों पर ही सीमित

महोना-प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तहसील बख्शी का तालाब के नगर पंचायत महोना में आवारा एवं छुट्टा जानवरों का बोलबाला है, नगर पंचायत महोना में पशुआश्रय केंद्र सिर्फ कागजों पर चल रहा है ।पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के मोहम्मद अकील ख़ान ने कहां की प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ साहब लगातार गो आश्रय केंद्रों की हालत को सुधारने पर जोर दे रहे है। भूखे पशुओं को चारा पानी और ठंडक से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभियान चला रखा है लेकिन महोना प्रशासन के अधिकारियों एव जनप्रतिनिधियों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते रोज सैकड़ों की संख्या में गोवंश केंद्रों में भूखे और प्यासे मर रहे हैं। जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है न चारा है न पानी है,

ठंडक से बचाने की कोई उपाय भी नहीं है। महोना के अंदर छुटटा एवं आवारा सैकड़ों की तादात में गोवंश घूम रहे हैं महोना प्रशासन की लापरवाही की वजह से नगर पंचायत महोना के अंदर सैकड़ों की तादात में छुट्टा एवं आवारा पशु राहगीरों को चोटिल करने के साथ-साथ किसानों की हरी-भरी फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं। एक ओर सरकार जहां किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत महोना में छुट्टा घूमते गोवंश सरकार के दावों पर पानी फेर रहे हैं।

महेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट राष्ट्रीय जजमेंट इटौंजा लखनऊ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More