युवा मोर्चा भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं युवा सेना संस्थान के कार्यकर्ताओं ने गरीब बेसहारों के बीच किया कंबल वितरण
समाज मे वंचितों एवं जरूरतमंदों के लिए विगत 4 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है युवा सेवा संस्था
गोरखपुर। विगत 4 वर्षों से ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के असहाय,गरीब एवं बेसहारा परिवारों की प्रत्येक समस्याओं के निराकरण को प्रतिबद्ध युवा सेवा संस्थान एवं बाहुबली ब्रदर्स के संयोजक एवं भाजपा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष शिवम सिंह ने आज रेलवे स्टेशन,धर्मशाला,आरटीओ कार्यालय,इंदिरा बाल विहार समेत संकट मोचन मंदिर निकट तारामंडल क्षेत्र में गरीबों असहायों में अपनी टीम संग कंबल वितरण किया। युवा संस्थान के संयोजक शिवम सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि युवा संस्थान की टीम सदैव सामाजिक कार्यों के प्रति कटिबद्ध है एवं इस संस्थान का उद्देश्य पूर्ण रूप से समाज से वंचितों के प्रति समर्पित है जहां भी समाज मे इस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता जिस कीसी को होगी उस प्रत्येक व्यक्ति की सहायता के लिए युवा सेवा संस्थान एवम बाहुबली ब्रदर्स की टीम सदैव तैयार मिलेगी। उक्त कार्यक्रम में युवा सेवा संस्थान एवं बाहुबली ब्रदर्स के सह-संस्थापक रणविजय सिंह समेत हर्षप्रताप,सौरभ शर्मा,नमन उपाध्याय, सुशांत,कार्तिकेय तिवारी, पवन,नवनीत विश्वकर्मा,इंदल चौहान,चुनमुन,राहुल गौतम एवं छात्रनेता अभिजीत सिंह(देवरिया) समेत अन्य लोग सम्मिलित रहे।