जखनिया के स्टेट बैंक में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए की मशीन हुई राख

गाजीपुर । तहसील के जखनिया स्टेट बैंक पर उस वक्त सुबह 7बजे अफरा तफरी मच गई।जब स्टेट बैंक के पासबुक प्रिंट करने वाली दो मशीनों सहित बैंक का कई इलेक्ट्रिक उपकरण जलने लगे।बगल में भुड़कुड़ा कोतवाली के पुलिस सहित अगल बगल के लोग पानी फेककर बुझाने का प्रयास किए लेकिन आग विकराल रूप धारण कर लिया।सूचना मिलते ही प्रबन्धक विनय श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों ने पहुँचकर अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने लगे ।

फिर भी आग पर काबू पाने के लिए जनरेटर से टुल्लू चालू कर पानी की बौझार करके आग पर काबू पाया गया।प्रबन्धक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।जिसमे दो स्वाइपर मशीन ,8बैटरी,दो ए सी,सहित बैंक की वायरिंग जलकर पूरा बैंक काला हो गया।आग से जरूरी कागजात व पैसे को बचा लिया गया है।जिसमे लगभग 10से 12लाख की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलने की आशंका लगाई जा रही है।

उन्होंने का उपभोक्ता का बहुत जरूरी लेन देन दूसरे बैंक दुल्लहपुर, सादात,बहरियाबाद ,शादियाबाद से कार्य कराया जाएगा।बैंक के सामने लगी एटीएम मशीन कुछ माह पूर्व दूसरे बैंक ट्रांसफर हुआ। सर्वर की व्यवस्था ठीक नही होने से एटीएम हटाया गया था।कोतवाल अनुराग कुमार ने अग्निकांड की रिपोर्ट दर्ज की है।

हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More