नलकूप विभाग के ट्यूबवेल आपरेटर की लापरवाही से डूब गई किसानो की फसल, कौन बनेगा जिम्मेदार

भागलपुर (देवरिया) | बलिया दक्षिण गांव में ट्यूबवेल आपरेटर की लापरवाही से किसानों के गेहूं की फसल डूब गई । बेबस किसान पम्पिंग सेट मशीन से पानी को बाहर निकाल रहे हैं ।
भागलपुर ब्लाक के बलिया दक्षिण गांव में ट्यूबवेल संख्या 654 के आपरेटर अरविंद यादव ने बीती रात बिजली आने के बाद ट्यूबवेल चालू करके छोड़ दिया । ट्यूबवेल के पानी से किसान मदन मिश्रा और जवाहर जायसवाल के गेहूं की फसल पानी से डूब गया ‌ सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचे तो खेत का दृश्य देखकर माथा पीटने लगे । किसानों ने ट्यूबवेल आपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी सलेमपुर से कार्यवाही की मांग किया है ।

किसान मदन मिश्रा ने बताया कि आपरेटर ने ट्यूबवेल चालू करके छोड़ दिया जिसके कारण मेरे गेहूं की फसल पानी से डूब गई । डूब चुके फसल को बचाने के लिए पम्पिंग सेट मशीन से पानी को खेत से निकालने का प्रयास कर रहा हूं । आपरेटर की लापरवाही से मेरी अच्छी फसल बर्बाद हो गई ‌ । आपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए मैं उच्चाधिकारियों से शिकायत करुंगा । उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों की कुंभकरणी ने किसानों के नौनिहालों से छोर लिया आहार l

शिवप्रताप कुशवाहा संवाददाता

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More