चरखारी/महोबा 21 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी चरखारी के नेतृत्व में चलाए जा अवैध जुआं व शस्त्र के थाना प्रभारी चरखारी लाखन सिंह द्वारा गठित टीम ने 07 नफर अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया। युवको के पास से 3100 रु. मालफड व जामा तलाशी 610 रु. व 52 अदद ताश पत्ता बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत चरखारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आधा दज्रन से अधिक युवको को जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गये सभी युवको को पकड़ कर कोतवाली लाया गया यहां उन्होंने अपने नाम 1.जयदेश, 2. परदेशी, 3.भागीरथ, 4. परशुराम, 5. जसवंत, 6.गोरेलाल, 7. निर्भय निवासी ग्राम अस्थौन थाना चरखारी बताये सभी के खिलाफ कोतवाली में धारा 13 जुआ अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
Comments are closed.