महोबा : सीसी सड़क का भी हो गया बुरा हाल
महोबा। नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 8 माह पहले सीसी सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार से करवाया गया था, सड़क निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार द्वारा मानको का कोई ध्यान नहीं दिया गया मोहल्ले वासियों ने पालिका को अवगत भी कराया था लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि न तो चौसियापुरा से माथुरनपुरा में बनी सीसी सड़क की हालत खस्ताहाल है, वही बनायी गयी नालियां में भी लगाये गये गाटर भी टूट चुके है सीसी सड़क से भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नालियों से पैदल व वाहन से निकलने में भी परेशानी हो रही है।
खाली नाली का रोना नहीं है, मोहल्ले वासियों के बीच स्ट्रीट लाइट भी समस्या बनी हुयी है। वह जलने के हर पांच मिनट बाद इतने ही समय के लिए बुझ जाती है कुल मिलाकर सारी रात उसके जलने और बुझने का खेल बना रहता है, लिहाजा गरीब हर पांच मिनट के बाद उजियारे से अंधेरे में डूब जाती है। रात को लोगों को इस गली से आवागन की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, यह व्यवस्था सिर्फ इस मोहल्ले तक सीमित नहीं है, वरन समूचे शहर में इस तरह की व्यवस्थाओं का आम जनमानस को सामना करना पड़ रहा है, कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाइट अर्से से खराब है। नागरिक इसकी शिकायत नगर प्रशासन से जब, तक करते रहते है। लेकिन सुध लेने की बजाये व हाथ पर हाथ धरे बैठा है।