देह व्यापार: कॉल रिकॉर्डिंग ने खोले कई राज, होटल संचालक हुआ फरार
पति से अलग रहती हैं पकड़ी गई महिलाएं । लॉकडाउन में परिवार की स्थिति हुई खराब।
आगरा के बालूगंज स्थित होटल आरबी रेजीडेंसी में रविवार को देह व्यापार में पकड़ी गईं चार महिलाएं और एक युवती पेशेवर हैं। वह होटल में अक्सर आया करती थीं। इनमें से दो महिलाओं के मोबाइल में लोगों से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिलीं। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोगों को कॉल करके बात करती थीं, उन्हें फंसाकर होटल बुला लेती थीं। उन्होंने बताया कि होटल संचालक भी युवतियों और महिलाओं को ग्राहकों की मांग पर बुलाता था।
रविवार दोपहर को होटल आरबी रेजीडेंसी में पुलिस ने छापा मारा था। यहां से दो युवक, एक युवती और चार महिलाएं पकड़ी थीं। आरोप है कि यह सभी देह व्यापार में लिप्त थीं,। पकड़े गए युवक ग्राहक थे। सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी के विरुद्ध देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है ।
सीओ सदर ने बताया कि इससे पहले महिलाओं से पूछताछ की गई। महिलाओं के मोबाइल को चेक किया गया तो दो के मोबाइल में लोगों से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली। इनमें वह लोगों को होटल में आने की कह रही थीं। इस पर महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोगों के एक सीरीज के नंबर मिलाकर कॉल करती थी।
पुरुषों के फोन उठाने पर उन्हें बातों में फंसाकर मिलने के बहाने होटल में बुला लेती थीं। होटल संचालक भूरी सिंह कमरा दे देता था। महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के बाद परिवार की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है वे अपने अपने पतिओं से अलग रहती हैं और बच्चों का खर्च उठा रही हैं। बाकी दो महिलाओं ने अपने मोबाइल की रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया था।
होटल संचालक की भी रिकॉर्डिंग मिली हैं जिसमें वह युवतियों और महिलाओं को देह व्यापार के लिए अपने होटल में बुलाने की बात कर रहा है। आरोपी संचालक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
पहले भी पकड़ा गया होटलों में धंधा
यह देह व्यापार का पहला अड्डा नहीं है इससे पहले भी कई होटलों में जिश्म फरोसों को पकड़ा है । ताजगंज, न्यू आगरा और सिकंदरा के होटल में कई बार देह व्यापार पकड़ा जा चुका है, पुलिस एक दिन कार्रवाई करती है। इसके बाद कार्रवाई को बंद कर दिया जाता है। होटलों में सील भी लगाई जाती है, लेकिन नाम बदलकर यह फिर से शुरू हो जाते हैं।