जीवनदायिनी औषधियां आयुर्वेद की धरोहर है राजकीय आयुर्वेद द्वारा एकडंगा मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0

बरठा चौराहा (देवरिया) | आज दिनांक 14 दिसंबर 2020 को ग्रामीण आयुष मिशन भारत सरकार के अंतर्गत विकासखंड भागलपुर क्षेत्र के मौनागढ़वा में विकासखंड स्तरीय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय स्थित है, जिसके द्वारा जीवनदायिनी औषधियां लोगों को दी जाती है, यह ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय है विकास खंड भागलपुर में एकलौता है, इस चिकित्सालय द्वारा विकासखंड बरहज के पैना ग्राम पंचायत के एकडंगा गांव सभा में परिषदीय जूनियर हाई स्कूल पर विभाग के निर्देश पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर गोविंद कुमार वर्मा (चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद) के द्वारा उदर रोग, स्वाशरोग, जोड़ रोग, ज्वर, बुखार, पाण्डु रोग, स्त्री रोग, नपुंसकता आदि रोगों से संबंधित जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमें सुभावती देवी, जयप्रकाश, रीता देवी, कुसुम देवी, आरती देवी, बदामी देवी, ज्योति देवी, आदि लगभग 50 मरीजों को दवा दिया गया|

वही यतेंद्र कुमार विश्वकर्मा योग प्रशिक्षक द्वारा शिविर लगाकर भस्त्रिका, प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भुजंगासन, मर्कटासन, गोमुखासन, आदि योग के बारे में बताया गया इसमें सबसे महत्वपूर्ण कपालभाति प्राणायाम मे यह बताया गया कि इससे शुगर, गैस, मोटापा, बवासीर, गांठ, गीलट,पथरी,जैसे रोगों में लाभ होता है, कैम्प शिविर टीम में डॉक्टर के सहयोग में रघुपति प्रसाद वार्ड बॉय, अयोध्या सिंह धृत, जीवनदायिनी बूटियों को वितरण करने के लिए सहयोग में लगे रहे l

मु शरीफ अंसारी संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More