New Delhi: Traffic policemen wear masks to protect themselves from heavy smog and air pollution while manning the traffic, in New Delhi on Wednesday. The smog and air pollution continue to be above the severe levels in Delhi NCR on Wednesday. PTI Photo by Kamal Kishore (PTI11_8_2017_000125B)
प्रदेश में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की पहल पर यातायात निदेशालय के पांच हजार पद बढ़ा दिए गए हैं। ये पुलिस कर्मी नागरिक पुलिस से यातायात में स्थानांतरित किए जा रहे हैं।
जल्द ही प्रशिक्षण दिलाने के बाद इन यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी तक यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या 5080 थी। इसमें 52 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 180 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 733 मुख्य आरक्षी और 4115 कांटेबल थे।
डीजीपी के आदेश के बाद 43 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 400 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 1280 मुख्य आरक्षी और 3277 कांस्टेबल बढ़ा दिए गए हैं। नए आ रहे पुलिस कर्मियों को डेढ़ माह का प्रशिक्षण दिलाने के बाद फील्ड में भेज दिया जाएगा। नए यातायात पुलिस कर्मियों के आने से कई बड़े जिलों में यातायात की खराब स्थिति में सुधार हो सकेगा।
लखनऊ-कानपुर व मथुरा-चंदौली हाईवे पर बनेंगे 21 थाने
प्रदेश में फिर से हाईवे पुलिसिंग की कवायद शुरू हो गई है। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर नवाबगंज में और दही इलाके में थाने बनेंगे। वहीं मथुरा-चंदौली जीटी रोड पर 19 थाने बनाए जाएंगे। विश्व बैंक इसके लिए राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का ऋण देगा।
यह पायलट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो अन्य र्हाईवे पर भी थाने बनाए जाएंगे। दोनों हाईवे पर कुल पांच सर्किल बनाए जाएंगे। वहां दो अपर पुलिस अधीक्षक तैनात किए जाएंगे।