किसानो के समर्थन मे धरना प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता गिरफ्तार
गाजीपुर । जखनियां तहसील के अन्तर्गत सादात मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर दिनांक 7 दिसम्बर से आरम्भ हुई “किसानों की आय बढ़ाओ,खेत बचाओ किसान बचाओं” मांग के साथ किसान यात्रा दूसरे दिन भी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार किसानो के समर्थन मे धरना प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव चतुर्वेदी,सूर्यप्रकाश मिश्रा सादात थाना प्रभारी के द्वारा सादात थान के अन्तर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है उपस्थित जखनिया विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव भानू ने बताया कि हमलोग समाजवादी है शांतिढ़ग से किसानो के समर्थन मे प्रदर्शन करते रहेगे,पूर्व छात्रनेता व जिला पंचायत प्रत्याशी पीयूष विक्रम यादव ने बताया कि हमलोग किसान के बेटे है किसानो कि दर्द को समझते है
किसानो कि लड़ाई हमेशा लड़ते रहेगे वही युवा नेता बृजेश यादव ने वर्तमान सरकार को गूंगी बहरी सरकार बताया किसानो के खिलाफ जो बिल लाई जा रही है उसका हम हमेशा विरोध करेगे अगले वक्ता मे उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता डा० विजयबहादुर यादव ने बताया कि हमलोग किसान के बेटे है हम लोकतांत्रिक तरिके से किसानो कि लड़ाई आजीवन लड़ते रहेगे धरना मे उपस्थित सुधीर यादव,उपेन्द्र यादव,राजू यादव,छेदी राजभर जनार्दन बीरा राम लालचन्द यादव,मो गुफरान अहमद ,रमेश,जनार्दन यादव,,लल्लन राम,संजय,शम्भू,नेसार अहमद,सुनील,हरखू,पिन्टू,मंगल और लगभग पांच सौ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता के कार्यकर्ता उपस्थित रहे