राज्यकीय कृषि बीज भंडार बख्शी का तालाब में वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन

0
बख्शी का तालाब राजकीय कृषि बीज भंडार बख्शी का तालाब में आत्मा के तत्वाधान में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें प्रमुख रूप से गेहूं, सरसों, चना आदि के उत्पादन की नवीनतम तकनीकी जानकारी के साथ मृदा परीक्षण, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा समसामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया।चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बक्शी का तालाब लखनऊ के सहायक आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने गोष्ठी में अपने व्याख्यान में कहा कि आज के परिवेश में परंपरागत अनाजों की खेती किसान करते चले आ रहे हैं उन्होंने प्रमुख रूप से सब्जी वर्गीय फसलों के उत्पादन को बढ़ाने की तकनीकी जानकारी दी, डॉ सिंह ने बताया कि आज प्रदेश में प्याज आलू एवं टमाटर मुख्य चर्चा का विषय है,
इस पर डॉ सिंह ने बताया कि टमाटर की नर्सरी की बिजाई का इस समय अच्छा समय है इससे इन्होंने हिमसोना, अर्का सम्राट , आर्का रक्षक, पंजाब बहार -1 किस्मो की नर्सरी तैयार करने की सलाह दी, डॉ सिंह ने बताया कि आज कीटनाशक एवं उर्वरक शरीर के ऊपर जहरीला प्रभाव छोड़ रहे हैं इनकी जगह पर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक उत्पाद ब्यूबेरिया बैसियाना, ट्राइकोडरमा, न्यूक्लियर पॉलीहेड्रोसिस वायरस, बैसिलस थूरीजेनेसिस, स्यूडोमोनास फ्लोरेसेन्स, नीम की खली तथा फेरोमोन ट्रैप के द्वारा कीटों के प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी साथ में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने हेतु प्रमुख रूप से नेपियर घास उगाने की सलाह किसानों को दी तथा मछली पालन हेतु किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई।
डॉ सिंह ने प्याज की नर्सरी की बिजाई हेतु एन-53 किस्म किसानों को लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी प्रमोद कुमार जी ने किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि लालता प्रसाद, प्रभारी कृषि बीज भंडार प्रमोद कुमार, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर जय प्रकाश मिश्रा, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर दीपक कुमार व पवन सिंह तथा तकनीकी सहायक राणा प्रताप सिंह, विनोद यादव, विकास पांडे, अवधेश मिश्रा सहित 100 किसानों ने गोष्ठी में भाग लिया। कृषि तकनीकी सहायक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को संगोष्ठी करा कर कृषि की नवीनतम जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाती है।
अनुज मिश्र
संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट बीकेटी लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More