खेलते खेलते चार वर्षीय मासूम बोरवेल में जा फंसा
RJ न्यूज़
पुलिस प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर
गहरे बोरवेल में मेडिकल टीम ने की आक्सीजन की व्यवस्था न हो दिक्कत
लखनऊ से रवाना हुई एसडीआरएफ बीस सदस्यीय रेस्क्यू टीम
जैतपुर विकास खण्ड के बुधौरा गांव में बचाव कार्य जारी
बेलाताल 2 दिसम्बर। बुधौरा गांव में एक चार वर्षीय बालक खेत के बोरवेल में गिरकर फंस गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये है, जेसीबी मशीन लगा दी गयी है, चिकित्सकों की टीम भी लगातार चार वर्षीय बालक पर नजर रखे हुये है। सभी बालक के सकुशल निकलने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है।
विकास खण्ड जैतपुर के बुधौरा गांव में भागीरथ कुशवाहा ने खेत पर ही बोरवेल कराया था लेकिन वह बाद में उसे बंद कराना भूल गया। बुधवार को वह अपने चार वर्षीय बालक के साथ खेत पर गया हुआ था। वह खेती किसानी के काम में लग गया और बालक वही खेलने लगा।
खेलते, खेलते वह बोरवेल में जाकर कब गिर पड़ा अंदाजा ही नही लगा, खेती, किसानी के काम से फुर्सत पाने के बाद भागीरथ अपनी पत्नी के साथ निकट से पानी लेने गया तब उसे उसका बालक कही नजर नही आया आनन, फानन में माता, पिता ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी और इसी क्रम में जब वह बोरवेल के नजदीक से गुजर रहे थे
तब उन्हें अपने बेटे की आवाज सुनाई पड़ी। इसकी सूचना तत्काल भागीरथ ने आस-पास के किसानों को दी सभी वहा इकट्ठा हो गये। चौकी बेलाताल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की खबर लगते ही वह मौके पर पहुंच गये है। फायर स्टेशन की गाड़ी, एम्बुलेन्स और जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंच गयी है। कुलपहाड़ के उपजिलाधिकारी मोहम्मद औवेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलाताल के चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौके पर है।