चोरों ने बोला धावा सूने मकान में चार लाख से अधिक की चोरी सीसीटीवी मैं कैद हुई घटना चौकी प्रभारी का बेतुका बयान

0

RJ न्यूज़ 

कटनी. आए दिन चोरी की घटनाएं शहर में बढ़ रही है जिसके चलते घर से बाहर जाना नागरिकों के लिए खतरा मोल लेना जैसा है जिससे पुलिस भी निष्क्रिय हो गई है एवं बेतुके बयान देती है कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में एक बार फिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। सूने मकान में धावा बोलकर 4 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी पार कर दी है।

पुलिस ने इसकी सूचना बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर गली नंबर 6 निवासी ओमप्रकाश सिंह का परिवार 28 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहडोल गया हुआ था। तभी सूने पन का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने रात में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि 4 लाख रुपये कीमती सोने चांदी के गहने सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए हैं।

सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ओमप्रकाश सिंह सोमवार को कटनी पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने जांच की रस्म अदायगी शुरू की। बता दें कि बस स्टैं चौकी क्षेत्र में दो बड़ी घटनाओं से पुलिस की गश्त पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड चौकी पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराध बढ़ रहे हैं।

चौकी प्रभारी का बेतुका बयान
मेरे समझ में यह नहीं आ रहा है कि परिवार शादी में गया है सोना-चांदी घर पर छोड़कर चला गया है। सूना मकान नहीं छोडऩा चाहिए। किसी न किसी को रुकना चाहिए। कैमरा लगाए हैं और बिजली बंद करके गए हैं तो चोर कैसे दिखेंगे। दों दिनों तक रात्रि गश्त किसकी थी यह जानकारी नहीं है। 4 लाख के जेवर चोरी होना बता रहे हैं।

अब ओ जितना बताएंगे तो हमें लिखना पड़ेगा। मुख्य मार्ग के फुटेज दिखवाएंगे। मुखबिरों से बदमाशों की पहचान करा रहे हैं। मंगलवार को कंट्रोल रूम से कैमरा चैक कराएंगे। मोबाइल की लोकेशन भी चैक कराएंगे तो उससे काफी मदद मिलेगी।
सीसीटीवी में कैद हुई लाखों की चोरी फिर भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही चोर, चौकी प्रभारी का आया ये बेतुका बयान
कई दिनों से सक्रिय है

चोर
बताया जा रहा है कि कॉलोनी में कई दिनों से चोर गिरोह सक्रिय है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनभर में पुलिस संदेहियों का पता नहीं लगा पाई। 6 माह पहले और डेढ़ माह पहले भी तो चोरी की वारदातें हुई थी जिसमें यह आरोपी दिखा है। इसके अलावा 27 नवंबर को बल्ली सोनी के घर में भी चोरी करने का प्रयास किया तभी लोगों को पता चल गया और लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश भाग गया। ऐसी घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More