देवरिया : पशु तस्करी पर रोक लगाने में जनपद का सबसे सक्रिय दिखा मईल थाना जिसने वध के पशुओं का उतारा सातवा खेप

0

भागलपुर देवरिया मईल थाना की सक्रियता ने पशु तस्करों की नींद उड़ा दिया है इसमें थाने की सक्रियता से कम समय में मईल थाने क्षेत्र से होकर बध के लिए जा रहे पशुओं का थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने उतार लिया सातवा खेप lजिनमें कुल 53 पशु दो ट्रक वाहन तथा एक स्कॉर्पियो सहित पशु तस्कर में प्रबल बर्खास्त सिपाही को भी किया पशुक्रूरता अधिनियम तथा 307 आईपीसी धारा में चालान l

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर से सिवान के रास्ते मुजफ्फरपुर बध के लिए ले जा रहे दो ट्रक पशु जिसमें कुल संख्या 53 रही उसमें से दो पशु ट्रक के अंदर मरे हुए पाए गए ट्रक वाहन संख्या UP 62 T 1744 जिसमें 29 पशु रहे वाहन चालक रमेश कुमार पुत्र खुशीराम ग्राम- बनवहा सिरखिर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर तथा ट्रक में सवार शबाब हुसैन पुत्र इबनुलहसन ग्राम बड़ा गांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर व मोहम्मद शानू पुत्र निजाम हैदर ग्राम बड़ागांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर दूसरा ट्रक यूपी 62 T 7422 जिसमें बध के लिए कुल 24 पशु पाए गए जिनका चालक मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद इजहार ग्राम पटेरा थाना खुटहन जिला जौनपुर व ट्रक में सवार साइकिल पुत्र जमील ग्राम पटेरा थाना खुटहन जिला जौनपुर व रफीक पुत्र शब्बीर ग्राम तिमारपुर थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी मोहम्मद नसीम पुत्र रियासत ग्राम शुकुल बाजार जिला अमेठी पशु तस्करों के बारे में गोवंशीय पशु से लदे ट्रक के बारे में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष की नींद उड़ गईं कि इतनी सक्रियता के बाद भी मेरे थाना क्षेत्र से पशु तस्करों का तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रहा है |

इस पर थानाध्यक्ष ने सक्रियता बढ़ाई तो मुखबीर द्वारा ज्ञात हुआ कि जौनपुर से चलकर मुजफ्फरपुर वध के लिए दो ट्रक पशु भागलपुर पक्के पुल को पार कर रहे हैं जिसको पार कराने में एक सफेद रंग की स्कार्पियो जिनका नंबर यूपी 52 16346 है जिसमें 3 लोग सवार हैं जो पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए जौनपुर से देवरिया बलिया पक्के पुल को पार करने के लिए हरी झंडी देते हुए आगे बढ़रहे हैं थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने सबसे पहले स्कॉर्पियो को धर दबोचा और पशु तस्करी में सहयोग कर रहे मोबाइलोंको स्कॉर्पियो में सवार लोगों से ले लिया जिसे ट्रकों का लोकेशन फेल हो गया फेल होते ही लोकेशन मे ट्रक चालकों का रास्ता साफ दिखा, तब तक कुंडवली मोड़ के सामने पशु सहित ट्रकों का दूसरी गाड़ी रास्ते में अवरोध बनकर आगे खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर तस्करों सहित गिरफ्तार कर लिया|

स्कॉर्पियो में सवार कुछ समय पहले उभाव थाने पर तैनात किसी मामले में बर्खास्त एक सिपाही भी पाया गया, उसके अतिरिक्त आसिफ पुत्र मोहम्मद मुस्लिम ग्राम सभा हर थाना शाहगंज जिला जौनपुर व मोहम्मद अल्ताफ पुत्र फलतीस कुरेशी ग्राम फरिहा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ पाए गए, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के सहयोग में मनोज कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल नारांतक यादव, कांस्टेबल राम अशीष कुमार सूरज यादव श्याम कुमार यादव सनत राजभर मनीष गोस्वामी इंद्र प्रकाश मईल थाने के रणबांकुरे थानाध्यक्ष के इशारे पर जान को जोखिम में डालकर 3:00 बजे भोर से पशु सहित पशु आतताई के फिराक में लगे रहे और सातवां खेप पशु आतताइयों सहित उतारने में सफल रहे l

शिवप्रताप कुशवाहा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More