यूपी : युवती को तेजाब पिलाने की कोशिश, होठ झुलसे, जांच में जुटी पुलिस
रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र में तेजाब फेंके जाने के मामले में पीड़ित युवती का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है। युवती ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि आरोपियों ने उसको तेजाब पिलाने की कोशिश की थी। इससे उससे होठ झुलस गए।
एक दिन पहले युवती के पिता ने बेटी के चेहरे पर तेजाब फेंके जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। युवती ने एफआईआर में नामजद आरोपी के नाम के वारदात में शामिल होने की बात भी कही। इसके बाद पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपी से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि उसके साथ दो अन्य युवक कौन थे। अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम पड़ोसी के घर से आ रही युवती पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने तेजाब फेंक दिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल से पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई थी। इस घटना को लेकर अजीमनगर थाने में रविवार की रात गांव के एक युवक को नामजद करते हुए दो अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
युवती के पिता ने बाइक सवारों द्वारा बेटी के चेहरे पर तेजाब फेंके जाने का आरोप लगाया था। सोमवार को पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया है। लड़की की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिर भी एहतियातन उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजन उसको मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कह रहे थे।
एसपी शगुन गौतम का कहना है कि परिजनों ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में आरोपी का नाम लिया है। कहा है कि आरोपियों ने उसे तेजाब पिलाने की कोशिश की थी, जिससे उसके होठ और मुंह झुलस गए हैं।
केमिकल या तेजाब, जांच को भेजा सैंपल
युवती पर तेजाब फेंके जाने के घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें घटनास्थल पर तेजाब या किसी केमिकल का कोई निशान नहीं मिला। अलबत्ता उसके घर में किसी केमिकल की कुछ छींटे जरूर मिली हैं। पुलिस ने उसके सैंपल लेकर जांच को भेज दिए हैं