शौचालय बने आधे-अधूरे, सरकार के दावों की खुली पोल, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

0
कटनी। पूरे देश में शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास को लेकर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है कि देश के हर नागरिक के पास स्वयं का घर हो एवं स्वयं का शौचालय भी हो लेकिन देश में ऐसा देखने को नहीं मिल पा रहा है अगर कहीं मिल ही जाता है तो उसे सपना ही समझे योजनाओं को किस तरह अधिकारी पलीता लगा रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है पैसा किस तरह लुटाया जा रहा है यह आम नागरिक जानते हैं समय-समय पर हजारों शिकायतें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से होती रहती है लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारी आंखों में पट्टी बांधकर दिखाई देते हैं जिससे योजनाएं पूरी तरह संचालित नहीं हो पाती नाही आखरी नागरिकों तक इसका लाभ मिल पाता
कटनी जिले की जनपद पंचायत के जुहला ग्राम में शौचालय की क्या दशा है यह वहां देखने से पता चल जाएगा शौचालय आधे अधूरे बने हुए हैं ना उसने दरवाजे हैं ना छपाई हुई है पूरे गांव में शौचालय का यही हाल है एवं मकान भी आधे अधूरे पड़े हैं गरीब हितग्राहियों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि अगर जांच की जाए तो कई समस्याएं सामने आ जाएंगे शासन प्रशासन द्वारा शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन पंचायतों में बैठे सरपंच सचिव इसमें कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं जिससे सरकारी दावों की पोल खोल रही है एवं आंकड़े कागजों में बनाए जा रहे हैं |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More