रामयण की सीता दीपिका चिखिलिया और धीरज मिश्रा की वजह से रानू मंडल एक बार फिर चर्चा में

0
प्रयागराज। पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का मशहूर गाना’एक प्यार का नगमा’गाकर मशहूर हुई रानू मंडल एक वक्त पर इन्टरनेट सेंसेशन बन चुकी रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फ़िल्म से बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था। मगर लॉक्डाउन के चलते स्थिति खराब हो गयी थी।बहुत मुश्किल से अपना गुजारा कर रही थी।लेकिन एक बार फिर रानू मंडल की किस्मत बदलती दिख रही है।
इस बार रानू मंडल को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है।
रामायण की सीता दीपिका चिखिलिया ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर रानू मंडल का एक वीडिओ शेयर किया है।इस वीडियो में रानू मंडल कहती दिखाई दे रही है कि-अब मैं धीरज मिश्रा जी के साथ जो देश भक्ति फिल्मे बनाते है।उनके आने वाली फिल्म सरोजनी और सितमगर के सारे गाने मैं गाने वाली हूँ,मुझे उम्मीद है की मुझे वही प्यार और सम्मान मिलेगा।आपको बता दे जिस धीरज मिश्रा की बात रानू मंडल कर रही है।
धीरज मिश्रा मूलतः प्रयागराज के प्रतापपुर के रहने वाले है,जो देशभक्ति फिल्मे लिखने और बनाने के लिए बॉलीवुड में मशहूर है।उन्ही के निर्देशन में बन रही फिल्म सरोजनी में रामयण की सीता दीपिका चिखिलिया सरोजनी के किरदार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है।कि दीपिका ने ही धीरज मिश्रा को फ़िल्म में गाने के लिए रानू मंडल का नाम प्रस्तावित किया था।
रानू मंडल ने दीपिका और धीरज मिश्रा को धन्यवाद दिया। मिश्रा की एक अन्य फ़िल्म ग़ालिब जिसका प्रोमो अभी हाल में रिलीज़ हुआ उसमे दीपिका चिखिलिया ने ग़ालिब की माँ का किरदार निभाया है,वो भी 11 दिसम्बर को रिलीज़ होगी।आतंकी अफजल गुरू और उसके बेटे ग़ालिब पर बनी इस फ़िल्म को लेकर देश मे काफी चर्चा रही।
पत्रकार सूर्या यादव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More