स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद

0
इटौंजा-राजधानी लखनऊ के तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत महोना में केशर मऊ खुर्द स्थित समदा तालाब में पिछले लगभग 15 दिनों से धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन माफिया सुधांशु सिंह द्वारा मानकों को ताक पर रखकर धरती का सीना फाड़ कर रात को धड़ल्ले से खनन किया जा रहा है। खनन माफिया अपनी जेबों को भरने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह द्वारा बताया गया कि जब उनके द्वारा खनन में संलिप्त लोगों से बात की गई और पूछा गया कि क्या उनके पास कोई अनुमति है तो खनन माफिया कोई भी आदेश दिखाने में असफल रहे। जिसके पश्चात राम प्रकाश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया ।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि खनन माफिया सुधांशु सिंह द्वारा हजारों डंपर मिट्टी निकाली गई है और क्षेत्र के लोगों को महंगे दामों पर बेचकर वह अपनी जेब भर रहा है। महोना निवासियों द्वारा बताया गया की समदा तालाब में ही सटी हुई चरागाह की भूमि है, जिसको अवैध तरीके से खनन माफिया द्वारा मिट्टी निकाल कर बेचा जा रहा है। महोना निवासियों का कहना है रात में 8:00 बजे से खनन का कार्य शुरू हो जाता और सुबह 6:00 बजे तक सैकड़ों डंपर रोजाना निकाले जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। योगी सरकार के बड़े बड़े दावे सिर्फ कागजो तक सीमित दिखाई देते है, जबकि वास्तविकता कुछ और ही है।
अनुजमिश्र
संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट बख्शी का तालाब लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More