कुशीनगर : बोलेरो ने बालक को रौदा, हालत गम्भीर

कप्तानगंज (कुशीनगर)थाना क्षेत्र के ग्राम पचार देउरवा मोड़ पर अभियन्त्रित बोलोरो ने पचार निवासी मनोज साहनी s/o बादल 12वर्षीय बालक को रौंदा

0

कुशीनगर | बताया जा रहा है की बोलोरो चालक जो देउरवा के तरफ से आ रहा था जो देउरवा निवासी इरफ़ान का बताया जा रहा है बोलोरो जैसे पचार मोड़ पर आया अभिनियन्त्र हो कर रोड के दूसरे तरफ खेल रहे बच्चे और एक बकरी को अपने चपेट मे ले लिया जिसे देख कर मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया |

लोगों ने इसकी सूचना थाना कप्तानगंज को देना चाही मगर उनका नम्बर बंद आने से 112पर काल कर सूचना दी गयी लेकिन 112 घटना स्थल पर एक घंटा लेट पहुंची जिससे गुस्साई भीड़ ने 112 को घेर लिया कुछ देर बाद एस एचो कप्तानगंज पहुंच गये जिसे देख भीड़ ने पथराव कर दिया |

लोगो ने चारो तरफ से पुलिस को घेर लिया जिसकी सूचना पर एस सो संजय कुमार मिश्र अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी सूझ बुझ कर मामलें को शांत कराया घायल बच्चे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है जिसकी हालत बहुत गंभीर है|

भगवंत यादव 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More