उन्नाव: पिता- पुत्र सहित चार लोगों ने सड़क हादसे में गॅवाई जान

0
उन्नाव .रविवार को जिले में हुए सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई गंभीर रूप से घायल हुए। इसमें पिता-पुत्र व एक मासूम के अलावा चार लोगों की मौत हुई तो चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
मौरावां थानांतर्गत मौरावां-मवई रोड पर शनिवार देररात विसारा गांव निवासी राकेश कुमार मिश्रा (45) पुत्र मिश्रीलाल अपने छोटे बेटे छोटू (17) के साथ बाइक से लखनऊ से लौट रहे बडे़ बेटे प्रपुंज (21) को लेने अकोहरी चौराहा गए थे। वहां से तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वे लोग अकोहरी चौराहा से एक किलोमीटर ही चले थे कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों उछलकर रोड पर गिर गए। घायल छोटू ने किसी तरह फोन से स्वजन को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने राकेश व उसके बडे़ बेटे प्रपुंज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल छोटू को सीएचसी में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। अचानक घटी इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पति व बेटे की मौत पर बबली बदहवास रही। पिता-पुत्र की एकसाथ हुई मौत पर पूरे गांव में मातम पसरा रहा।अचलगंज थानाक्षेत्र के जालिमखेड़ा मजरे बंथर निवासी राम आसरे की वर्षीय बेटी कुमकुम (13) अपने तीन वर्षीय भाई लवकुश के साथ रविवार दोपहर खेत गई थी। वहां से लौटते समय दोनों गांव के सामने सड़क पार कर रहे थे कि वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मासूम लवकुश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कुमकुम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। बदरका चौकी प्रभारी संजीव शाक्य ने बताया कि घटना करने वाले ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।
आसीवन थानाक्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर नई बस्ती मोड़ के पास गांव जमलापुर निवासी अंकित पुत्र रमेश (22), राजेश पुत्र शिवबरन (40) व नारेंद्र (35) पुत्र चुन्नीलाल बोलेरो से मियागंज गए थे। वहां से वे लोग वापस लौट रहे थे कि लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बोलेरो गहरी खाई में चली गई। उसमें सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंचे स्वजन ने उनको मियागंज सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने नारेंद्र व अंकित को गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय नारेंद्र की मौत हो गई। मृतक छह भाइयों में पांचवे नंबर का था। उसके पांच बेटियां हैं। पति की आकस्मिक मौत से पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More