जनपद सीतापुर चोरी की पांच घटनाओं का अनावरण, छः शातिर गिरफ्तार

0
पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण एवम् क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में गठित थाना सदरपुर, मानपुर, स्वाट एवम् सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले चोर गैंग के छः अभियुक्तगण 1.कलीम पुत्र खुर्शीद नि0 ग्राम गड़ौसा थाना सकरन सीतापुर 2.मोनू पटवा पुत्र गणेश नि0 सांडा थाना बिसवां सीतापुर 3.रामप्रकाश पुत्र अंगने चौहान नि0 टांडाकलां थाना लहरपुर सीतापुर 4.वीरेंद्र कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र सूबेदार नि0 टिकरा थाना सदरपुर सीतापुर 5.बाबापाल उर्फ विनोद पुत्र रामौतार नि0 सुकेठा थाना थानगांव सीतापुर 6.पवन पुत्र सुंदरलाल नि0 मधवापुर थाना रेउसा सीतापुर को गिरफ्तार करते हुए पांच घटनाओं का अनावरण करने में सफलता हासिल की है।
जिनके पास से चोरी में गये माल 15,000/-रुपये नगद, 04 जोड़ी पायल, 01 जोड़ी झुमकी, 01 अंगूठी, 01 नाक की कील के अतिरिक्त 4 अवैध तमंचा व 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तगण शातिर पेशेवर अपराधी है जो आपस में मिलकर चोरी/नकबजनी की घटना कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध चोरी एवम् नकबजनी जैसे कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि इन लोगो ने थाना सदरपुर क्षेत्र में दिनांक 21/22.10.20 की रात्रि को ग्राम बनिगवां, दिनांक 11/12.06.2020 को लालापुरवा व दिनांक 9/10.09.2020 की रात्रि ग्राम डिबियापुर में तथा थाना मानपुर में दिनांक 25/26.07.20 की रात्रि को ग्राम इटौआ थाना सकरन में भी चोरी/नकबजनी की घटनायें कारित की थी।
अभियुक्तगण के पास से अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सदरपुर पर क्रमशः मु0अ0सं0 307/20,309/20,310/20,311/20 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पश्चात अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी।
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार संवाददाता ओपी शुक्ला की रिपोर्ट, सीतापुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More