मनबढ़ युवक ने स्नान कर रही महिला को दिन दहाड़े मारी गोली
महिला काफी हालत गंभीर होने से वाराणसी रेफ़र
गाजीपुर । करण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उधरनपुर में युवक द्वारा पड़ोस में रहने वाली महिला को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है।मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी अजय पाण्डेय घायलों को लेकर सदर अस्पताल गाज़ीपुर पहुँचे।घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया।
घटना दोपहर एक बजे के आस पास की है।युवक नितेश राजभर(22)पुत्र श्यामलाल राजभर ने पड़ोस में रहने वाली महिला सुमन राजभर(28)पत्नी जीउत राजभर को स्नान करते समय गोली मारने के बाद खुद को गोली मारली।महिला के बायीं आंख में गोली लगी हुई है और युवक को दाहिने कनपटी के पास गोली लगी हुई है।
मालूम हुआ है कि मामला प्रेम प्रसंग का है।युवक का पड़ोस के नाते महिला से चाची का रिश्ता था।महिला दो बच्चों की माँ है।पता चला है कि महिला के पति जीउत राजभर से लगभग पांच छः रोज पहले नितेश की किसी बात पर कहासुनी भी हुई थी।घटना के समय पति बाजार गया हुआ था, व सुमन घर के बाहर कपड़े से बने बाथरूम में स्नान कर रही थी।जहाँ नितेश ने पहुँचकर महिला को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारली।मौके से 315 बोर का तमंचा व एक खोखा कारतूस भी मिला है। पुलिस कप्तान ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर किया निरीक्षण।