उत्तर प्रदेश :देवरिया आवारा पशु बने लोगों के लिए समस्या

0
बरहज बाजार मेन बाजार में आवारा पशुओं का अतिक्रमण शाम हो या सुबह आवारा पशु मेन चौराहे से लेकर रुद्रपुर रोड पैना रोड यह सड़क के बीचो बीच घूमते रहते हैं आने जाने वाले राहगीरों को और फोर व्हीलर या टू व्हीलर और बरहज स्वास्थ्य समुदाय केंद्र से रिफर किया हुआ मरीज एंबुलेंस द्वारा जब देवरिया सदर के लिए निकलता है इन आवारा पशुओं के बीच सड़क में होने कारण बड़ी मुश्किल से निकलता है हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं के लिए तमाम शहरों में गौशाला उनके खाने-पीने की व्यवस्था का दावा किया जाता है
और सर्दी के मौसम में उन्हें ठंड ना लगे उत्तर प्रदेश सरकार तमाम तरह की दावे करती है लेकिन यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ा प्रश्न यह बना हुआ है की बरहज बाजार में गौशाला होने के बावजूद यह आवारा पशु खुलेआम सड़कों पर क्यों घूमते रहते हैं जिससे आने जाने वाले वाहनों को इनकी वजह से हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है और यह बहुत से लोगों को मारने को भी दौड़ते हैं
और मार्केट में यह धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं अगर अपने बचाव के लिए अगर इनको कोई भगाता या मारता है संप्रदायिक हिंसा फैलने का खतरा बन जाता है शासन ने अगर इन आवारा पशुओं के लिए जो सड़क पर खुलेआम घूमते हैं इंतजाम ना किया तो इनकी वजह से कभी भी कोई अनहोनी घटना कभी भी घट सकती है शासन इन सब बातों पर ध्यान देते हुए अपने दावे के अनुसार इन्हें गौशाला में इनके खाने-पीने का इंतजाम और सर्दी का मौसम शुरू हो गया है ठंड से बचने का भी इंतजाम हो करें ताकि उत्तर प्रदेश सरकार अपने दावे पर खरा उतर सके:
बरहज बाजार सेराष्ट्रीय जजमेंट* संवादाता वाहिद अंसारीकी* रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More