चौकी इंचार्ज शाह पर खनन माफिया बेलगाम, किसी का भी खेत खुदाओं बस चढ़ावा चढ़ाओ

0
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाने के अंतर्गत देई टीकर गांव में गाटा संख्या 343/ 02530 पर शमशेर पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम देई टीकर थाना गोसाईगंज ने पोकलैंड और डंपर से जबरदस्ती 15×30 फुट जमीन खोद डाली जमीन मालकिन रामावती पत्नी रामप्रसाद निवासी हैबतमऊ मवाईया थाना पीजीआई को पता चला तो मौके पर जाकर काम रुकवाने की कोशिश करी शमशेर ने दबंगई दिखाते हुए कामना रोकने और धमकी देते हुए देख लेने की बात कही डायल 112 पर शिकायत करने पर गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए शमशेर को तत्काल प्रभाव में गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई करी जा रही है
यह पहला मामला नहीं है
देई टीकरकर गांव के आसपास खनन के लिए तय महीने भर शुल्क 15000 रुपए चौकी इंचार्ज का बंधा हुआ है बिना परमिशन पकड़े जाने पर 40 से 50 हजार में फिर मामला तय होता है पूरे दिन ट्रैक्टर ट्राली और डंपर से अवैध खनन की हुई मिट्टी हो ही जाती है आने जाने वाली सड़कों का बुरा हाल है मामला उच्च अधिकारियों तक जाने पर कार्रवाई होना तय हो जाता है बलिया एक्सप्रेस वे के नाम पर अधिकारियों को समझा लिया जाता है गायत्री कंपनी के प्राइवेट ठेकेदार लाखों का चढ़ावा चढ़ा रहे हैं
प्रधान ,लेखपाल, खनन माफिया और चौकी इंचार्ज का गठजोड़
विवादित साइन सिटी से लगी जमीनों को लेखपाल सोरन सिंह और प्रधान के पी सिंह द्वारा खाली पड़ी जमीनों को नाप कर चिन्हित की जाती और बाद में खनन माफिया के हाथों रकम लेकर खोदने की परमिशन दी जाती है पूर्व में ग्राम समाज की काफी जमीन है खनन माफियाओं के हाथों रकम लेकर खुदवा डाली हैं प्रधान और उनके शागिर्दओं के पास खनन के लिए जमीन मुख्य व्यवसाय बन गया है सबका हिस्सा बराबर से तय होने के बाद आंख बंद करके परमिशन दे दी जाती है
राघवेंद्र सिंह संवाददाता राष्ट्रीय जजमेंट लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More