पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश भर ने दी श्रद्धांजलि

कल इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस था

0
प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.’ वहीं दिल्ली में शक्ति स्थल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह  ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने शक्ति स्थल पर जाकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को श्रृद्धांजलि दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

गौरतलब है कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई थी.
इंदिरा की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि – ‘आज मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है. आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी.आपको मेरा शत् शत् नमन.’एक प्रधान मंत्री के रूप में इंदिरा अपनी राजनीतिक हठ और सत्ता के अभूतपूर्व केंद्रीकरण के लिए जानी जाती थीं.

उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 1975 से 1977 तक आपातकाल के साथ कई महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले लिए. साल 1980 में इंदिरा ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया, जिसके कारण उनके ही अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी.

 

आशीष अवस्थी कांग्रेस मीडिया सेल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More