देवरिया : दंगाईयो की जगह जेल मे होगी–मुख्यमंत्री

0
प्रदेश के मुख्यमंत्री का उडनखटोला देवरिया की धरती पर उतरते ही पूरा वातावरण योगी के नारो से गुंज उठा । सूबे के मुख्यमंत्री शनिवार को हो रहे देवरिया के उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी डा0 सत्यप्रकाश मणि के समर्थन मे सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलो पर जमकर हमला बोला । उन्होने कहा कि भाजपा अपने काम के बल पर चुनाव मैदान पर है ।
मुख्यमंत्री शनिवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण मे भाजपा प्रत्याशी डा0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी के समर्थन मे आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि भाजपा की आधार शक्ति आम जनता है ।भाजपा गरीबो के उत्थान को लेकर सत्ता मे आई है ।और उसे हम लोग पूरा कर रहे है उन्होंने कहा कि चुनाव बाद प्रदेश के हर गांव में कामन सर्विस सेंटर खोला जाएगा।
जहां बैकिंग संबंधी कार्य बीसी सखी महिलाओं के माध्यम से होगा। इससे जहां महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, वहीं बैंक में घंटों लाइन लगाने से लोगों को छूटकारा मिल जाएगी ।प्रदेश में एक लाख 37 हजार युवाओं को पुलिस में नौकरी देने का कार्य, बीस लाख नौजवानों को नीजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा गया है। प्रदेश में तकरीबन डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य भाजपा ने अपने शासनकाल में किया है। उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूहों को राशन एवं पोषाहार वितरण की जिम्मेदारी देने की अब तैयारी है।
अब इनके माध्यम से राशन और पोषाहार का वितरण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की सहानुभूति प्रत्येक तबके के साथ हैं कोविड-19 ऐसी बैश्विक महामारी मे भी हमने लोगो को बचाया है ।उन्होने देवरिया के जल जमाव का भी जिक्र करते हुए कहा की हमारी सरकार बहुत जल्दी इन सभी समस्याओ से निजात दिलाएगी । उन्होने कहा अभी तक सबसे ज्यादा रोजगार देने का काम किया है । हमने बिना भेदभाव के मकान, शौचालय,पेंशन, राशन कार्ड, हर गरीब के घर बिजली देने का काम किया है ।
उन्होने कांग्रेस,सपा,बसपा पर जमकर निशाना साधा ।उन्होने कहा भाजपा मे सभी बर्गो का प्रतिनिधित्व है ।वही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा- बसपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों दलों की सरकार में गुण्डागर्दी चरम पर थी। सरकार के संरक्षण में अपराधी खुलेआम हाथों में एके- 47 लेकर सड़कों पर घूमते थे। सम्पत्तियों पर कब्जे के साथ बहन- बेटियों का अपहरण करते थे। बलात्कार व लूट होती थी।भाजपा की सरकार में माफिया व अपराधी लोगों की सम्पत्ति पर कब्जा नहीं कर रहे हैं ।
जनसभा को प्रदेश के कैविनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान सांसद रमापति राम त्रिपाठी,जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान,बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी,सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, भाजपा के क्षेत्रिय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह सैथवार, बिधायक काली प्रसाद, प्रमोद सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री निरज शाही, हियुवा मंत्री प्रमोद सिंह, मुन्ना राय , प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र आदि ने संबोधित किया । जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने किया ।
मुकतेशवर दूबे,देवरिया

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More