एक नवंबर को जलेंगे पूरे देश में दीप: ओमी

0
अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का 81वा बलिदान दिवस पूरे देश का सिंधी समाज एक साथ मनाएगा उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी यह जानकारी अयोध्या की राम नगर कॉलोनी स्थित युवा व्यापारी अनिल माखेजा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद सिंधी समाज को दी उन्होंने बताया कि अमर शहीद संत कवर राम का बलिदान दिवस पूरे देश में एक नवंबर दिन रविवार को रात्रि ठीक दस बजे कार्यक्रम आयोजित कर या अपने अपने घरों में मोमबत्ती या दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और उनके जीवन पर चर्चा करेंगे बलिदान दिवस पूरे देश में मनाया जाए इसके लिए देश की राष्ट्रीय स्तर व प्रांतीय स्तर और जिला स्तर पर सिंधी समाज की संस्थाओं से अपील की गई है उन्होंने बताया कि अमर शहीद संत कंवरराम के नाम पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में डाक टिकट जारी किया था|
अमर शहीद संत कंवर राम का जन्म सिंध प्रदेश के जरवार में हुआ था एक नवंबर1939 में सिंध प्रदेश की रुक स्टेशन पर कुछ फिरका परस्ती ताकतों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थीं देश और दुनिया के लिए अमर शहीद संत कंवरराम सेवा की एक ऐसी मिसाल हैं जिनको आज भी पूरी दुनिया में बड़ी शिद्दत के साथ याद किया जाता है उनका त्याग व बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है इस मौके पर सिंधी समाज के प्रमुख लोगों में भीमन दास माखेजा, राजकुमार मोटवानी,कन्हैया लाल सागर ,लक्ष्मण माखेजा, शंकर लाल केवलरामानी, संजय सावलानी, हरीश सावलानी, दिलीप बजाज, दीपक आहूजा,अजय साधवानी,दीपक वलेशाह, नरेश केवलरामानी, सुरेश केवलरामानी आदि मौजूद थे |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More