उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव बने रोचक, सपा ने चला मास्टर स्ट्रोक

0
लखनऊ.उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव विधानसभा के उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव की तस्वीर पेश करेंगे ऐसा लग रहा है उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आपको दो ध्रुवी मुकाबला देखने को मिलेगा एक तरफ वर्तमान सत्तासीन पार्टी बीजेपी दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी आज के समय में कोई भी पार्टी तीसरी ताकत बनने में नाकाम है
राज्य सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मास्टरस्ट्रोक से बैकफुट पर आई बसपा को एक और झटका लग सकता है. बसपा के राज्य सभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लेने वाले पांच बागी विधायक के साथ एक और विधायक सुषमा पटेल ने अखिलेश यादव से मिलने समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. सभी की बंद कमरे में मुलाक़ात हुई. कहा जा रहा है कि बसपा के पांचों विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं
फिलहाल टूट के कगार पर पहुंची बसपा की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम अपना नाम वापस ले सकते हैंसपा से टिकट चाहते हैं बागी विधायक बागी विधायक असलम चौधरी, असलम राइनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और गोविंद जाटव ने मंगलवार को भी अखिलेश यादव से मुलाक़ात की थी. बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी ने कल ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. इस घटनाक्रम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पहला मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सभी पांचों बागी विधायक समाजवादी पार्टी से टिकट चाहते हैं. यह भी सूचना आ रही है कि एक दो और विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं. एमएलसी उदयवीर सिंह ने जब मंगलवार को इन पाँचों विधायक की मुलाक़ात अखिलेश यादव से करवाई तभी इस मास्टरस्ट्रोक की पटकथा लिख दी गई. सपा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आखिरी वक्त में प्रकाश बजाज का नामांकन करवा दिया. जिसके बाद एक सीट के लिए मतदान तय माना जा रहा था. लेकिन आज जैसे ही बसपा के पांच विधायकों ने प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस लिया तो सारा खेल ही बिगड़ गया. अब प्रकाश बजाज की जीत तय मानी जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More