रायबरेली : न्याय की मांग कर रहे वृद्धा की अभी तक कोई सुनवाई नहीं

0
रायबरेली ऊंचाहार विधानसभा जगतपुर चिचौली ग्राम सभा के पालकीहार गांव में बीते 15 दिसंबर सन 2019 को लगभग सुबह के 5:30 बजे घर की छत गिर जाने से महिला की मौत हो गई थी वही उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल अवस्था में जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था।
घटना चिचौली ग्राम सभा के पालकीहार गांव का राजबहादुर 60 वर्ष उनकी पत्नी राजवती 53 वर्ष दोनों घर के दरवाजे बने बरामदे के नीचे सो रहे थे तभी रात में अचानक बरामदे की छत ढह गई थी छत के मलबे में पति-पत्नी दब गए थे छत गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए सभी ने मिलकर मलवा हटाया जिसके बाद दंपती को निकाला गया मलबे में दबने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे|
आनन फानन घरवाले दोनों को जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में इलाज के दौरान राजवती की मौत हो गई थी वहीं राजबहादुर का इलाज चल रहा था घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल सुनील त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे जायजा लिया उधर क्षेत्रीय थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि हादसे में पत्नी की मौत हुई है जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था जबकि घायल पति का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
यह पूरा प्रकरण होने के बाद अब राजबहादुर का अभी भी घर पर इलाज चल रहा है बात यहीं नहीं खत्म होती राजबहादुर प्रतिदिन दवा के बल पर छड़ी के सहारे चलते हैं और जो घटना हुई थी छत के ढह जाने से इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजबहादुर क्षेत्रीय विधानसभा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे को प्रार्थना पत्र लिख अपनी आर्थिक समस्या को व प्राकृतिक और दैवीय आपदा के अंतर्गत जो घटना हुई थी|
इस संबंध में सहयोग आर्थिक धनराशि की मांग की थी पर अभी भी खाली हाथ दरबदर भटक रहे हैं यही नहीं इसके संबंध में संबंधित उप जिला अधिकारी जी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत भी कराया था लेकिन अभी भी कोई प्रशासनिक आर्थिक योगदान नहीं मिला है जिसके चलते राजबहादुर की समस्या बढ़ती जा रही है राजबहादुर के परिवार में एक जवान बेटी है जिसकी शादी आर्थिक कमजोरी होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं लगातार अभी भी समस्या बनी हुई है।
पीड़ित राजबहादुर ने क्षेत्रीय लेखपाल जी से अपनी कागजी कार्यवाही के बारे में जानकारी की तो लेखपाल ने कहा की आपका प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी जी के यहां से फारवर्ड होकर जिले पहुंच चुका है और वहां भी जिलाधिकारी ने फॉरवर्ड कर दिया है एलआईसी ऑफिस को आपकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।
राष्टीय जजमेंट न्यूज़ रायबरेली ब्यूरो चीफ महेंद्र कुमार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More