सुल्तानपुर: बाइक सवार बदमाशों ने ईकॉम कंपनी के कैशियर से बंदूक के बल पर लूटे 9 लाख

0
कादीपुर कस्बे के पास दिनदहाड़े ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से नौ लाख दो हजार रुपये की हुई लूट बैंक जा रहे युवक को तमंचा सटाकर बाईक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम लॉक डाउन के बाद लूट जैसी घटना का इनपुट देने के लिए शासन ने जिलों को सतर्क रहने का संदेश पारित किया था। लेकिन सुल्तानपुर की पुलिस लगातार गच्चा खा रही है।
कई लूट की घटनाओं के बाद आज समय लगभग 11:00 बजे गुड़िया तालाब के पास दिनदहाड़े नौ लाख दो हजार कि लूट हो गई कंपनी के कर्मचारी दुर्गेश शंकर तिवारी निवासी मदनपुर दोस्तपुर रेडियन कैश मैनेजर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के बाद कंपनी के कर्मचारी 9 लाख दो हजार रुपया पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे कि अचानक बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी पर असलहा लगाकर रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए|
घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रशासनिक अमले मे मचा हड़कंप पुलिस कर रही नाके बंदी की लेकिन हर बार की तरह लुटेरे इस बार भी पुलिस आंखों में धूल डालकर हो गये फरार कंपनी के कर्मचारी के द्वारा डायल 112 पर मौके के घटना की जानकारी दी गई (UP-32-DG-4447) डायल 112 पर तैनात कांस्टेबल के अरुण कुमार ने घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरांत ही महेश 3 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और लूट की घटना को जिले के आला अधिकारियों को घटना को अवगत कराया।
आपको बताते चले कि कस्बा प्रभारी शैलेंद्र मनि द्विवेदी कि ट्रांसफर होने के बाद मौजूदा समय में दो तो कस्बा प्रभारी राकेश पांडे और अनिल मिश्रा से से संभाले नहीं सम्हल रहा कस्बा कादीपुर घटना की सूचना मिलते कादीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे आनंन फानन में एडिशनल एसपी शिवराज और पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के साथ एसओजी की टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घटना की खुलासा के लिए टीमें लगाई है जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
बृजेश कुमार राष्ट्रीय जजमेंट सवांददाता जिला सुलतानपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More