दुल्लहपुर में दहेज की बलवेदी पर चढ़ी बेटी, पुलिस ने नहीं किया गिरफतार

0
गाजीपुर । थाना दुल्लहपुर के करुई गाँव में रविवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक विवाहिता के घर मे नायलॉन के रस्सी से लटकती हुई शव मिली।एक तरफ विजयादशमी पर्व सादगी से मन रही थी ।लोग असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मना रहे थे।
मायके वालों ने आरोप है कि दहेज का मामला हैमेरी बहन को सुबह मारपीट कर हत्या के बाद घर मे लटका दिए।ताकि आत्महत्या की तरह लगे।मृतिका पूनम यादव उम्र 28 वर्ष पत्नी चन्द्रिका यादव का शादी 2013 में आजमगढ़ के तरवा थाना गांव ऐरा फददुपुर का रहने वाले है।मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे अंशु और अंश है। जैसे ही 112 कि पुलिस को सूचना मृतक के भाई मनीष ने दी।
5:47बजे सूचना दिए सूचना मिलते ही मौके पर पीआरवी पुलिस,चौकी प्रभारी मनोज यादव शव को कब्जे में लिया।सी ओ भुड़कुड़ा महमूद अली,थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह ने घटनास्थल का काफी देर तक जाँच पड़ताल की।मृतका के भाई ने मृतका के पति,देवर,सास,ससुर को नामजद हत्या की तहरीर दी।
थानाध्यक्ष ने बताया परिवार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज।कुल 6लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज है।खबर लिखते समय तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More