अम्बेकरनगर : पुलिस मुठभेड़ में चिकित्सक के साथ लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

0
अम्बेकरनगर | भीटी लगभग डेढ़ माह पूर्व चिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। चार अन्य आरोपी खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया।
शुक्रवार रात भीटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। बताया जाता है कि जब टीम उमरावां मोड़ के निकट पहुंची, तो वहां दो बाइक पर छह संदिग्ध दिखे। पुलिस टीम को देखते हुए बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया।
इस पर पुलिस को अपने कदम पीछे हटाने पड़े। जब तक पुलिस टीम मोर्चा लेकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करती, तब तक दो बाइक पर सवार चार बदमाश अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए। पकड़े गए बदमाश की पहचान बेवाना थाना अन्तर्गत रामपुर सकरवारी निवासी कलीम व पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना अन्तर्गत दोस्तपुर निवासी सचिन यादव के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को बाद में जेल भेज दिया।
उधर एसओ अनिल सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने गत 31 अगस्त को चिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। बताते चलें कि गत 31 अगस्त को मुस्तफाबाद निवासी डा. मंशाराम वर्मा पड़ोसी जनपद के तारुन से बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे चनहा चौराहे के निकट पहुंचा, तो इसी बीच दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। साथ ही पर्स व मोबाइल लूटकर भाग खड़े हुए।
इस मामले में दो दिन पहले 15 अक्तूबर को पुलिस ने छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया था। अब इस घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने बताया कि फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अनीता देवी राष्ट्रीय जजमेंट जिला संवाददाता क्राइम ब्यूरो अंबेडकर नगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More