आगरा : पटाखा फैक्टरी में भयंकर विस्फोट, तीन लोगों की मौत

0
आगरा के थाना शाहगंज के आजमपाड़ा में घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए। धमाका रविवार दोपहर 12:40 बजे हुआ। बताया गया है कि एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों में पहुंची जिससे धमाका हो गया। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है, जिसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है, फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में दरार आ गई।
शाहगंज के आजमपाड़ा में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए। धमाके की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। धमाका शेरू के घर हुआ है। एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्र बताते हैं कि पटाखे घर में रखे थे, जहां सिलिंडर फटने से विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई।
जिस घर में धमाका हुआ है, उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर शेरू के परिजनों के अंग बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिलिंडर में विस्फोट के बाद घर में रखी आतिशबाजी में धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ये हुए घायल
आसमां पुत्री चमन मंसूरी, अरसद पुत्र चमन मंसूरी, आविद और पच्चा घायल हुए हैं। वहीं फरमान पुत्र जफरुद्दीन शेरू और शकील की इस घटना में मृत्यु हुई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More