दहेज की बलवेदी पर चढ़ी बेटी उषा, पुलिस ने हत्या और दहेज़ उत्पीडन की नहीं हुई कोई कार्रवाई

0
मृतक के भाई अशोक ने थाना दुल्लहपुर को दिया तहरीर
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दहेज की बलवेदी पर चढ़ी बेटी उषा चौहान उम्र 26 वर्ष पत्नी राजेश बड़ामियना  (जलालाबाद) गांव में , बंद कमरे में  हुक के सहारे दुपट्टे से लटकता हुआ शव मिला। शव मिलने की सूचना  किसी ने पुलिस  को दी । जानकारी मिलने पर जलालाबाद चौकी प्रभारी तथा नायब तहसीलदार जखनिया मौके पर पहुंच गए ।
नायब तहसीलदार ने मायके व ससुराल पक्ष के  एवं ग्रामीणों के सामने दरवाजा तोड़वाकर शव को नीचे उतरवाया । नायब तहसीलदार व चौकी प्रभारी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए  सबके सामने ही शव को सील करवा कर पीएम के लिए भेजवा दिया। जबकि पीएम को लेकर शव काफी देर तक थाने पर रहा।  पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पायेगा।  मृतका की शादी दो साल पहले हुई थी।  अभी तक  बच्चे नहीं थे ।
मृतका का मायका मऊ जनपद के दोहरीघाट कोतवाली के लामी गांव में है। मायके पक्ष से पहुंचे लोगों ने बताया कि सुबह दस बजे फाँसी पर लटकाकर जान देने की सूचना पर  लोग बङामियना पहुंचे। मृतका के भाई अशोक चौहान ने मृतका के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी।  मृतका के भाई ने बताया कि मृतका की सास  आये दिन दहेज के लिए प्रताङित कर झगङा करती थी। दो सप्ताह पूर्व ही मृतका अपने मायके से ससुराल आयी थी ।
दो दिन पूर्व मृतका ने अपने मायके फोन कर पैसे की मांग की थी जिस पर उसके भाई ने गुरुवार को बीस हजार रुपया उसके पति राजेश के खाते में भेजा था। जिसका रसीद वह पुलिस को दिखा रहा था। मृतका का पति पहले दुबई रहकर मजदूरी करता था। छह माह पूर्व वह अपने गांव लौटा था लेकिन लाक डाऊन के चलते अभी तक घर पर ही था। घर रहकर वह पेंटिंग का काम करता है। खबर लिखते समय तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया था।
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More