त्यौहारों पर अभियान चलाकर मिलावट खोरो पर करे कार्यवाही : डीएम

0
महोबा  जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह की उपस्थिति में खाद्य सुरक्षा मामलों में अधिनियम के प्राविधानों के प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण, विनियमों को त्वरित गति से लागू करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी जतिन कुमार सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अधिनियम की मंशा के अनुरूप कार्य करने तथा अधिक से अधिक निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।उन्होनें न्यायालय में लम्बित वादों का त्वरित निस्ताकरण करने व अपमिश्रित व अधोमानक खाद्य सामाग्री विक्रय करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं का विवरण समाचार पत्र में प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया।
और कहा कि आगामी नवरात्रि एवं दशहरा त्यौहारों में अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थ विशेषकर, कुट्टू आटा, सिंघाडा आटा, साबूदाना, मिठाई का नमूना संग्रहित करते हुए मिलावटखोरों पर कठोर कार्यवाही करें। कोटेदारों आढतियों के शतप्रतिशत खाद्य पंजीकरणध्अनुज्ञप्ति का रजिस्ट्रेशन करने, खाद्य व्यापारियों व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्या्ओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
आम जनमानस व उपभोगताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थ के प्रति प्रचार-प्रसार के माध्यम से सजग व जागरूक करने, सहायक निदेशक मत्स्य को प्रतिबन्धित मछली के विक्रय व रोकथाम हेतु कार्यवाही करने तथा जिला पूर्ति अधिकारी व बाटमाप निरीक्षक को घटतौली के रोकथाम हेतु राशन दर की दुकानों का शतप्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व औषधि निरीक्षक आशुतोष कुमार चौबे को झोलाछाप डाक्टारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी आर0एस0 गौतम, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी व व्या्पार मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More