अलीगढ़ : खिलौना कारखाने मे भयंकर विस्फोट, 4 की लोगों की मौत 12 से ज्यादा घायल

0
अलीगढ़ जिले के दिल्ली गेट थाना इलाके में घनी आबादी वाले मोहल्ला खटीकान में खिलौना पिस्तौल बनाने वाले एक कारखाने में मंगलवार शाम को अचानक विस्फोट होने से दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। इसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है।
विस्फोट के पीछे गैस सिलिंडर के फटने की बात कही जा रही है। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि आतिशबाजी बनाए जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पाउडर से विस्फोट हुआ है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी पहुंचे। इस विस्फोट में आसपास के आधा दर्जन से अधिक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रात तक मलबे में दबे सभी घायल निकाल लिए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला खटीकान में सुरेंद्र भीलवारे पुत्र सरदार स्वरूप सिंह का पुश्तैनी मकान है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हैं। मकान के पीछे बहुत बड़े परिसर में इनके भतीजे मनोज और संजय प्लास्टिक की खिलौना पिस्तौल बनाने का कारखाना संचालित करते हैं। दीपावली नजदीक होने के चलते कारखाने में पूरी क्षमता के साथ काम हो रहा था।
शाम करीब 4.20 बजे पर अचानक तेज विस्फोट हुआ। जिसमें सुरेंद्र भीलवारे के मकान के साथ-साथ आसपास के कई मकानों की छतें उड़ गईं और दीवारें गिर गईं। विस्फोट इतना भीषण था कि उसका कंपन इलाके में दो-ढाई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। चारों तरफ धूल का गुबार और हड़कंप की स्थिति बन गई।
इस धमाके में सुरेंद्र के साथ-साथ पास में जवाहरलाल और लक्ष्मण सिंह पवार के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। अन्य कई मकान भी प्रभावित हुए हैं। वहीं, मनोज पुत्र उमराव, विक्की पुत्र उमराव, अभिषेक पुत्र सुरेंद्र भीलवारे, मोनिका पुत्री जवाहर, कांता पत्नी जवाहर, भीम सिंह उर्फ भीमा व पंकज उर्फ तिकोनी आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से इनको जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एसपी सिटी अभिषेक के मुताबिक, मनोज (38) पुत्र उमराव, विक्की उर्फ विशाल (32) पुत्र उमराव, अभिषेक (26) पुत्र सुरेंद्र और पंकज उर्फ तिकोनी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वाले मनोज व विक्की सगे भाई हैं। जबकि मनोज व अभिषेक चाचा-ताऊ के लड़के हैं। एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि सिलिंडर फटने से विस्फोट की बात कही जा रही है लेकिन आतिशबाजी पाउडर सहित अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। जो लोग घायल हैं, उनका उपचार कराया जा रहा है।
छह दशक पुराना था कारखाना
देहली गेट क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान में खिलौना पिस्तौल बनाने वाले कारखाने के मालिक सुरेंद्र भीलवारे के यहां पर यह काम पिछले 60 वर्षों से होता आ रहा है। लेकिन इससे पहले किसी हादसे की बात सामने नहीं आई। स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले यहां पर खिलौना पिस्तौल बनाने का कारखाना था। बाद में कारखाने के चारों ओर बस्तियां बसती गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि खटीकान मोहल्ले में सरदार स्वरूप सिंह के अहाते के नाम से एक बहुत बड़ा भूखंड हुआ करता था।
उनके चार बेटे थे जिनमें चुन्नीलाल, पाली भगत, मोतीलाल कबूतर बाज और चिमनलाल शामिल थे। सभी भाइयों ने अलग-अलग अपने पुश्तैनी काम को ही आगे बढ़ाया। लोगों के मुताबिक पहले यहां पर सिर्फ यह कारखाना हुआ करता था और बहुत कम संख्या में मकान थे। लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही आसपास कैलाश गली, सराय मियां आदि क्षेत्र का विस्तार हो गया। साथ ही खैर रोड की तरफ खटीकान मोहल्ले का भी विस्तार हुआ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More