CRIMEINDIATOP NEWS पुजारी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से किया बलात्कार,गिरफ्तार By Master Admin On Nov 9, 2018 0 Share कोलकाता। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। वहीं युवती की मेडिकल जांच कराई गई है। इस मामले में पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। यह घटना बेहला की है। आरोप है कि डीआरसी पुलिस क्वार्टर मंदिर से सटे एक घर में पुजारी युवती से दुष्कर्म कर रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेहला में अजंता सिनेमा हाल के निकट स्थित मंदिर में 20 वर्षीया युवती रोज पूजा करने जाती थी। उसकी मानसिक स्थिती सामान्य नहीं है। पूजा करने के बाद पुजारी रोज उसे मंदिर से सटे एक कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म करता था। रोज की तरह गुरुवार को भी युवती पूजा करने गई थी। जहां पुजारी उसे घर में ले गया। तभी मंदिर में उपस्थित अन्य लोग भी घर पहुंचे जहां पुजारी को आपत्तिजनक हालत में देखा। Related Posts ऑपरेशन साइहॉक-2.0: पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग के सक्रिय सदस्य… Dec 13, 2025 साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल बैंक अकाउंट बनाने वाले दो छात्र… Dec 13, 2025 मुंडका में दो चोर गिरफ्तार, 2 मोबाइल और 2 बाइक बरामद, 4 केस… Dec 13, 2025 जिसके बाद लोगों ने पर्नश्री थाना की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में पुजारी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह भी पढ़ें: नोटबंदी में रोजगार गंवाने वालों का सहारा ‘समर्थन’ योजना वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर रही है। Continue Reading CalcuttaPriestRape 0 Share