फर्रुखाबाद: सिपाही से लाखों की ठगी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार

0
रा०ज० फर्रुखाबाद:- इनाम निकलने का झांसा देकर सिपाही से ठगी करने वाले ठग अधिकारियों की तत्परता की बजह से पकड़े गए। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आखिर पकड़ ही लिया। इस गैंग ने एक पुलिस कर्मी के साथ साइबर फ्राड किया था। पुलिसकर्मी योगेश कुमार ने साइबर गैंग के झांसे में आकर धीरे- धीरे लगभग सात लाख रुपए गैंग द्वारा बताए गए खाते में जमा कर दिए थे। जब उसे ठग का अहसास हुआ तो उसने मऊदरवाजा थाने में मामला दर्ज कराया।
उपरोक्त के सम्बन्ध में एस.पी. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मऊदरवाजा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर चिलसरा रोड टेक्सी स्टेन्ड पर घेराबंदी कर दो कार सवार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने ठगी करने की बात को स्वीकार कर लिया। श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ठगों में अजीत सिंह और पुष्पेन्द्र उर्फ कोमलसिंह निवासी उस्मानपुर जमरेही थाना कानपुर देहात के रहने वाले हैं। उनके पास से ठगी किए गए दो लाख रुपए के अलावा दो मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।
उपरोक्त ठग लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए धीरे धीरे करके कम्पनी के खर्चों के नाम पर ग़लत तरीके से लोगों के ATM. और पिन लेकर पैसे अपने खाते में जमा करा लेते हैं। ठगों को गिरफतार करने बाली टीम में साइबर क्राइम ब्रांच के प्रभारी सुरेश कुमार, निरीक्षक जयप्रकाश यादव, S.O.G. प्रभारी जयप्रकाश शर्मा एवं मऊदरवाजा थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने गैंग के सदस्यों को गिरफतार करने बाली टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी जल्दी ठगों को गिरफतार किया जा सका है।
रिपोर्ट – विक्रांत सिन्हा,फर्रुखाबाद 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More