नमामि गंगे योजना के तहत किसानों को जैविक खेती पर निर्भर करने के लिए किया गया प्रयास

0
गाजीपुर । मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा जनपद में संचालित की जा रही नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जैविक खेती हेतु कृषि विविधीकरण परियोजना यू0पी0डास्प द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति हेतु जिला स्तरीय प्रबन्ध समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी,
बैठक के दौरान जिला परियोजना समन्वयक डास्प डा0 गौरव सिंह द्वारा परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में बताया गया कि योजना जनपद के 26 ग्रामों में 2050 हे0 क्षेत्रफल में जैविक खेती किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित यू0पी0डास्प द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के अन्तर्गत नमामि गंगे क्लीन अभियान योजना में गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जैविक खेती कार्यक्रम हेतु 102 समूहों में 2050 हे0 क्षेत्रफल में जैविक खेती द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण, जागरुकता, कृषि लागत अनुदान के माध्यम से उनकी आय में वृद्वि हेतु योजना संचालित की जा रही हेै, बैठक के दौरान सी0डी0ओ0 द्वारा योजना हेतु भौतिक लक्ष्यों में वृद्वि कर अन्य ग्रामों में भी परियोजना गतिविधियों को संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही अजोला, वर्मी कम्पोष्ट, हरी खाद एवं गर्मी की जुताई एवं फसल चक्र को अपनाकर परम्परागत खेती के तरीकों को अपनाने के बारे में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को जागरुक करने के निर्देश बैठक में दिये गये।
जैविक खेती हेतु 20-20 हे0 के समूह गठित किये गये है जिनके माध्यम से कृषकों को योजना में लाभान्वित कर 03 वर्षों में रसायनिक खादों के स्थान पर जैविक तरीके से खेती कर जैविक उत्पादों के विपणन हेतु प्रयास कर कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता  द्वारा बैठक में उपस्थित एल0आर0पी0 एवं डी0पी0सी0 डास्प को जैविक खेती हेतु जैविक विधियों द्वारा उत्पादित उत्पाद के विपणन हेतु अभी से प्रयास हेतु निर्देशित किया गया, बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक एवं सर्पोट एजेन्सी मार्क एग्री के जिला इन्चार्ज श्री राजेश प्रताप सिंह, एवं एल0आर0पी0 कृषक उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – प्रकाश ,गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More