फर्जी टिकट बुकिंग में कंप्यूटर सेंटर संचालक गिरफ्तार

0
रा०ज० फर्रुखाबाद:- यूं तो आए दिन फर्जीवाड़े की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं। यहां फर्जीवाड़े का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है। कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई अन्य विशेष ट्रेनों का संचालन 12सितम्बर से शुरू हो रहा है। इसी क्रम में रिजर्वेशन टिकटों के ब्लेकमेलर सक्रिय हो गए हैं। आर०पी०एफ० ने शुक्रवार को एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारकर चार घंटे तक जांच की।बाद में कंप्यूटर सेंटर संचालक को हिरासत में लेकर कंप्यूटर एवं प्रिंटर आदि कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद टीम चली गई।
आर०पी०एफ० ने शुक्रवार दोपहर को मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव हथियापुर बाजार में एक कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा। टीम द्वारा जांच में कंप्यूटर सेंटर से कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों के टिकट बुक करने का मामला प्रकाश में आया है। कंप्यूटर सेंटर संचालक युवक सलमान खान पुत्र अनवार खान हथियापुर का ही निवासी है।आर०पी०एफ० थाने में अभी तक पूछताछ जारी है। आर०पी०एफ० थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी जांच चल रही है, सबूत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।लांक डाउन से पहले फर्जीवाड़े के तहत रिजर्वेशन टिकट बुक करने के मामले में आर०पी०एफ० ने फर्रुखाबाद शहर के आधा दर्जन से अधिक कंप्यूटर सेंटर संचालकाें को गिरफ्तार किया था। फर्जीवाड़े का यह खेल काफी समय से चल रहा है।
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता विक्रांत सिन्हा की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More