कन्नौज: पुलिस द्वारा बेटे की बेरहमी से पिटाई देख पिता की मौत, बेटा बेहोश

0
कन्नौज में मायके में रह रही विवाहिता की तहरीर पर सरायमीरा चौकी पुलिस ने युवक को दरवाजे पर पीटा और विरोध करने पर सेवानिवृत्त लेखपाल पिता से अभद्रता की। मुकदमा दर्ज किए बिना ही युवक को कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया। सदमे में पिता की मौत हो गई, गुस्साए परिजनाें ने कोतवाली में शव रखकर हंगामा कर दिया।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने लॉकअप से युवक को छोड़कर जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के मूल निवासी बैजनाथ कठेरिया शहर के हौदापुर्वा में रहते थे। परिवार में पत्नी सरोज, बेटे बृजेश, गणेश, बेटियां गीता, आरती और नंदनी हैं।
सदर तहसील में लेखपाल रहे बैजनाथ वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने बेटे बड़े बृजेश की शादी 15 फरवरी 2019 को कानपुर नगर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालो गांव निवासी कमलेश कुमार की बेटी कोमल से की थी। पति से अनबन होने पर कोमल चार महीने के बेटे को लेकर मायके चली गई थी। रविवार को उसने शहर कोतवाली की सरायमीरा चौकी में पति बृजेश के खिलाफ उत्पीड़न की तहरीर दी थी।
गुरुवार को चौकी पुलिस बृजेश के घर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बृजेश को दरवाजे पर पीटा। सरोज ने बताया कि पति बैजनाथ ने पिटाई पर ऐतराज जताया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। बेटे की पिटाई देख सदमे में आए बैजनाथ ने खाना भी नहीं खाया। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह बेटे को छुड़ाने कोतवाली गए थे लेकिन सफलता नहीं मिली।
घर आकर वह सदमे में बेहोश हो गए। पत्नी और बेटा गणेश उन्हें मेडिकल कालेज तिर्वा ले गया, जहां इलाज के दौरान बैजनाथ की मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हवालात में बंद बृजेश को छोड़ दिया। कोतवाल ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद बैजनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में सीओ शिव प्रताप सिंह ने कहा कि मारपीट और अभद्रता का आरोप गलत है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली में बैजनाथ का शव रखकर परिजनों ने बृजेश के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और उसे पिता के अंतिम संस्कार के लिए छोड़ने की मांग की। परिवार का आरोप है कि इस पर पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बृजेश के रसूलाबाद निवासी मामा श्रीकृष्ण वीडियो बनाने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीनकर हवालात में डाल बंद कर दिया।
पिता की मौत की जानकारी होने पर हवालात में बंद बृजेश रोने लगा। उधर परिजनों का हंगामा बढ़ता देख कोतवाल विकास राय ने बृजेश को छोड़ने के लिए कहा लेकिन कार्यालय में हवालात की चाभी खो गई। सिपाहियाें और होमगार्ड ने हवालात का ताला तोड़कर बृजेश को बाहर निकाला। पिता का शव देखते ही वह बेहोश हो गया। परिवार के लोग बृजेश को लेकर घर आ गए। कोतवाल ने बृजेश के घर के पास निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More