नगर पंचायत महोना में नालियो के ऊपर रखे टूटे ढक्कन दे रहे हैं खुलेआम मौत को दावत

0
नगर पंचायत महोना- नगर पंचायत महोना प्रशासन के लापरवाही पूर्ण रवैये के चलते सड़कों पर गड्ढे खुलेआम दे रहे हैं मौत को दावत, वार्ड नं 5 अन्नू गुप्ता के घर के पास मोड़ पर टी आकर की नाली के ढक्कन टूटे पड़े है, वही दस कदम आगे बीच सड़क पर नाली का पूरा ढक्कन गायब है, इससे पास पड़ोस के लोगों में भय का माहौल है
यहां पर उपस्थित लोगों द्वारा बताया गया कि सड़क पर जो नाली के ऊपर ढक्कन रखे हुए हैं,इन्हें टूटे हुए वर्षो बीत गए किन्तु न तो चुने हुए प्रतिनिधि और न ही नगर पंचायत महोना के कर्मचारी एव अधिकारी ध्यान देते है सब के सब आँख पर पट्टी डाले है,खुले गड्डों से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान के तहत व अन्य योजनाओं में सरकारी पैसा आता है किंतु नगर पंचायत के कर्मचारियों व अधिकारियो के हीलाहवाली रवैये के चलते छोटे-छोटे कार्यो की ओर ध्यान आकर्षित नही होता, ऐसा प्रतीत होता है किसी बड़े हादसे के होने पर ही जनप्रतिनिधियो व प्रशासन नगर पंचायत महोना का ध्यान आकर्षित होगा।
महेंद्र मिश्रा, सवांददाता
राष्ट्रीय जजमेंट , इटौजा , लखनऊ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More