प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड-कोरोना काल में बिगड़ी ताज नगरी की आबोहवा

0
आगरा । आवागमन और बाजारों के खुलने पर लगे प्रतिबंधों को खत्म किए जाने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल आने के साथ आगरा में प्रदूषण का स्तर भी कई गुना बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में गुरुवार को आगरा देश का छठवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषण के मामले में आगरा नंबर एक पर है। बीते पांच वर्षों में भी सितंबर के महीने में प्रदूषण इसी साल सबसे अधिक बढ़ा है।
गुरुवार को आगरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई- एयर क्वालिटी इंडेक्स) 150 पर रहा। हाल के दिनों में सभी बाजार खोल देने, बसों का संचालन और यातायात जाम लगना प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी का कारण माना जा रहा है। 10 सितंबर की वायु गुणवत्ता से तुलना करें तो पांच सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। बीते साल से ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण रहा।
वाहनों की संख्या बढ़ने, जाम के कारण बढ़ा प्रदूषण
वाहनों में ईंधन जलने के कारण गुरुवार को कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 45 गुना ज्यादा हो गई। खतरनाक पार्टिकुलेट मैटर 2.5 माइक्रोग्राम की मात्रा 230 तक हो गई, जो सामान्य से 4 गुना ज्यादा है। सितंबर के महीने में धूल कणों की मात्रा 40 से 80 के बीच ही बनी रही है लेकिन पहली बार धूल कणों की संख्या 200 के पार पहुंची है। विशेषज्ञ उमेश शर्मा के मुताबिक बारिश कम होने के कारण धूल कणों की मात्रा बढ़ी है।
देश के सबसे प्रदूषित शहर
शहर – सूचकांक
चरखी दादरी – 245
भिवाड़ी – 241
बल्लभगढ़ – 213
फरीदाबाद – 179
अहमदाबाद – 171
आगरा – 150
पांच वर्षों में सबसे ज्यादा रहा प्रदूषण
सितंबर के महीने में मानसूनी बारिश के कारण धूल कणों और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा में कमी रहती थी, लेकिन इस बार प्रदूषण स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषण इसी साल 10 सितंबर को दर्ज किया गया है। 5 में से 3 साल 2016, 2018 और 2019 में प्रदूषण स्तर मानक से कम रहा। वहीं, 2017 और 2020 में दो से ढाई गुना के बीच में बना रहा है।
10 सितंबर – एक्यूआई
2016 – 45
2017 – 132
2018 – 46
2019 – 61
2020 – 150
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए आगरा से इजहार अहमद की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More