सड़क में गड्ढे या गड्ढो में सड़क: मरम्मत के अभाव में धवा सड़क ने तोड़ा दम

0
ललितपुर:जनपद की ग्रामीण अंचल की सड़कें मरम्मत के अभाव में सड़क दम तोड़ चुकी हैं। सड़क पर बने गड्ढे मुसीबत बने हुए हैं। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। हल्की बारिश हुई तो मार्ग पर चलना जोखिम भरा रहता है।
जनपद ललितपुर में मड़ावरा-मदनपुर सम्पर्क मार्ग से लहर धाम तिराहे से ग्राम धवा के लिए गई सड़क की दुरी लगभग 3किमी है जो मरम्मत के अभाव में पूरी तरह से दम तोड़ चुकी हैं। सड़क पर बने गड्ढे मुसीबत बने हुए हैं। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक आए दिन हादसे के शिकार हो रहे हैं। हल्की बारिश हुई तो मार्ग पर चलना जोखिम भरा रहता है। लगभग 17-18 सालों से सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क की यह हालत हुई है। आपको बता दे की इसी मार्ग पर लहर धाम तिराहे से करीब 1 किमी दूरी पर क्षेत्र का प्रसिद्ध हनुमान जी महराज का लहर धाम के नाम से विख्यात मन्दिर है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु जन दर्शन के लिए आते है।
मार्ग में गड्ढे होने की वजह से आये दिन इस गड्ढो बाली सड़क पर चलने से दुर्घटनाएं होती रहती है।
नतीजा यह है कि आज भी इस मार्ग से गुजरने वाले लोग बड़ी परेशानी से आना जाना कर रहे है।
ग्राम धवा सहित आसपास लोगों को मजबूरीवश इस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है, जो कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है। वाहन चालक रात को आवागमन करते समय गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की हालत देखकर लोगों में रोष है। बरसात से पहले इस मार्ग की मरम्मत हो जाती तो ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वरना इस बर्ष आने बाली बर्षा में इस सड़क का मार्ग पूरी तरह ठप हो जायेगा क्योकि इस पर पानी का भराव अधिक रहेगा।
कीचड़ से सने कपड़े पहनकर स्कूल जाते हैं बच्चे
तहसील के ग्राम रखवारा,धवा मार्ग में तो चलना ही दूभर हो गया है। यहां रोजाना बच्चे इसी मार्ग से साइकिल से होकर स्कूल व कॉलेज मड़ावरा जाते हैं। घर से तो बच्चे साफ -सुथरे कपड़े पहन कर जाते हैं, लेकिन जब स्कूल पहुंचते हैं तो कीचड़ से सने रहते हैं। कारण गड्ढेयुक्त सड़क हैं, क्योकि जब मोटर साईकिल या कोई अन्य वाहन तभी निकलता है तो गड्ढे में भरा गंदा पानी सीधे बच्चों पर छिटकता है। जिससे वो पूरी तरह से कीचड़ में सन जाते है।
उबड़-खाबड़ सड़क से स्कूल जाते हैं विद्यार्थी
मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढे की भरमार है। मार्ग पर डामर की परतें उखड़ गई हैं। हाल में ही हुई हल्की बारिश से रास्ते पर जल जमाव की स्थिति से मार्ग और भी खतरनाक हो गया है। इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों के जाल में फंस कर चोटिल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण गांरटी अवधि के बाद भी मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना है। जगह-जगह गड्ढे व नुकिले पत्थर झांकने लगी है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से मार्ग की मरम्मत की गुहार लगाई, लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
रिपोर्ट – इन्द्रपाल सिंह,ललितपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More