नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम ने डॉ राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

0
फर्रुखाबाद। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत डॉ राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय का स्टेट एसेसमेंट राज्य स्तर से चयनित दो सदस्यीय टीम द्वारा किया गया | चिकित्सालय का मूल्यांकन लखनऊ से आये डॉ निशांत (DGM मेटर्नल हैल्थ), डॉ के के धवन (स्टेट कंसल्टेंट) द्वारा किया गया | अगर नेशनल एसेसमेंट में 70% से अधिक अंक प्राप्त होते है तो चिकित्सालय को इंसेंटिव के रूप में धनराशि दी जाएगी। इस धनराशि से अस्पताल में और भी सुधारात्मक कार्य किये जायेंगे |
जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डॉ शेखर यादव के अनुसार डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाणपत्र लेने के लिए चयनित किया गया है। जांच टीम की रिपोर्ट पर लोहिया अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र मिलना है। प्रमाण पत्र देने से पहले केन्द्रीय टीम लोहिया अस्पताल की दो दिनों तक पूरी व्यवस्था की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी। डा. शेखर यादव ने बताया कि एसेसमेंट में प्राप्त स्कोर के अनुसार जिला महिला चिकित्सालय का नेशनल एसेसमेंट किया जाएगा|
डा. शेखर ने कहा कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में 6 डिपार्टमेंट ओपीडी, मैटरनिटी, सिक न्यू बार्न केयर यूनिट, लेवर रूम, ओटी, जनरल एडमिन लिए गए । हॉस्पिटल मैनेजर डॉ फ़िरोज़ अहमद ने कहा कि जिस अस्पताल के पास एनक्यूएएस सर्टिफिकेट होता है उस अस्पताल को वर्ष में लाखों रुपये का बजट मिलता है। लेकिन हो सकता है कि कोरोना महामारी की बजह से यह धनराशि कम कम हो जाये | यह पैसा केंद्र व प्रदेश सरकार अलग अलग देती है। अगर हर वर्ष अस्पताल को इतना पैसा सिर्फ मरीजों के लिए खर्च करने के लिए अलग से मिलेगा, तो प्रदेश के किसी भी अस्पताल से ज्यादा सुविधाएं तैयार की जा सकेंगी। साथ में एनक्यूएएस सर्टिफिकेट वाले अस्पताल में डाक्टर स्टाफ पूरा रखना होता है।
निरीक्षण के दौरान मंडलीय कंसलटेंट क्यू ए डॉ0 सुरेंद्र सिंह, क्वालिटी मैनेजर रजा डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलास दुल्हानी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – अनिल कुमार(फर्रूखाबाद)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More