जौनपुर: दो युवकों की तलाब में नहाते समय डूबने से मौत

0
बक्शा थाना क्षेत्र के भिवरहां गांव में मंगलवार को दोपहर में मछली मारने के दौरान स्नान करते समय दो युवक तालाब में डूब गए। साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने तलाश करते हुए पुलिस को सूचना दी। करीब घंटे भर बाद मिले दोनों युवकों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी असलम (22) पुत्र अनवर अली व मेहंदी हसन (18) पुत्र अली हसन पड़ोसी युवकों कौशर अली व कल्लू के साथ घर से लगभग दो किलोमीटर दूर भिवरहां गांव स्थित तालाब में मछली मारने गए थे। मछली मारने के दौरान युवक तालाब में स्नान करने लगे।
असलम व मेहंदी हसन के गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। कौशर अली व कल्लू ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दोनों की जल समाधि हो गई। बाहर निकलकर कौशर व कल्लू के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने यूपी-112 पर पुलिस व बक्शा थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
भकड़ी गांव के युवकों ने तालाब में उनकी तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मरणासन्न अवस्था में बाहर निकाला। पुलिस आनन-फानन दोनों को नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इससे दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया। सीएचसी पर पहुंचे विकास खंड बक्शा के प्रमुख सजल सिंह ने मृतकों के शोक संतप्त स्वजनों को ढांढ़स बंधाया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो चीफ कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More