मध्य प्रदेश छतरपुर आज की न्यूज़ अपडेट

0
युवा पत्रकार आशीष उपाध्याय उर्फ गोलू का दुखत निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
छतरपुर-जिले के एक युवा पत्रकार आशीष उपाध्याय उर्फ गोलू का आज हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया,आशीष एक जुझारू और निडर पत्रकार थे इन्होंने कई न्यूज़ चैनलों में काम किया था जिनमे साधना न्यूज,डीएनएन,आईबीए,ओर वर्तमान एमपी न्यूज में काम कर रहे थे,वह और अपनी खबरों की काबिलियत से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था आशीष उपाध्याय एक शांत सरल और हसमुख मिजाज के साथ खबरों के प्रति हमेशा संजीदा रहने वाले पत्रकार थे जिस कारण व हमेशा लोगों के बीच लोकप्रिय रहते थे आज उनके निधन पर उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है आशीष उपाध्याय के निधन से समाजसेवी राजनेताओं और पत्रकारों में दुख की लहर दौड़ गई सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने आशीष के निधन की सूचना मिलते ही अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की कामना की।
अध्यक्ष ने परिवार के सदस्य की नियुक्ति नियमविरुद्ध की पद से हटाने की मांग
धवाड समिति अध्यक्ष ने सभी नियमो को ताक में रखकर अपने परिवार के सदस्य (पुत्र) को बिक्रेता के पद पर नियुक्त कर दिया जो सहकारिता नियम के विरोध है जांचकर अध्यक्ष एवं पुत्र को पद से प्रथक करने की मांग डी आर से क्षेत्र की जनता ने की
धवाड सोसायटियो की दुकानों में तीन माह से मिट्टी का तेल नही बटा
धवाड समिति की धवाड, अकौना, बेनीगंज, धोगुवां में तीन चार माह से मिट्टी के तेल का वितरण नही किया पूरा केरोसिन की काला बाजारी की गई आदिवासी बाहुल्य गाँव धोगुवां, बराई, सिंगरों में केरोसिन का वितरण नही होने से आदिवासी डिब्बी जलाने को तरसते है
धवाड समिति में हो रही अनिमितताओं की जांच कर समिति प्रबंधक,एवं अध्यक्ष के खिलाफ करवाई की मांग की
क्षेत्र की जनता ने धवाड समिति की जांच की मांग डी आर छतरपुर से की लेकिन जांच फूड्स इंस्पेक्टर राकेश कानोआ से नही कराकर किसी जिला के उच्च अधिकारी से करने की मांग की
छतरपुर SP सचिन शर्मा के द्धारा गरीबों के लिए! चलाया गया अभियान!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर- सरवई संकल्प अभियान थाना सरवई पुलिस वृद्धजनों की बनी सहारा
थाना प्रभारी सरबई श्री टीकाराम कुर्मी द्वारा मानव सेवा प्रस्तुत की गई बुंदेल खंड के जांबाज सिपाही सैनिक की तरह जन सेवा में तत्पर हैं थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी प्रदेश की सुरक्षा मे पुलिस मुस्तैद है, छतरपुर जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है सुरक्षा अभियान के तहत थाना सरवई के थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी और पुलिस स्टाफ द्वारा पीड़ितों की सेवा कर उन्हें आर्थिक मदद दिलाई जा रही है साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों दी जा रही हैं 6 वृद्ध महिलाएं और दो बुजुर्ग जो सरवई के निवासी हैं ऐसे मिले जो या जिनके परिवार में उनके परिजन बच्चे नहीं हैं ऐसे वृद्धजनों को चिन्हित कर उनकी समस्याओं के बारे में थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी द्वारा समाधान कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई वहीं कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में मास्क व साबुन और अन्य सामग्री वितरित की गई वृद्धजनों को डॉक्टर से चेकअप करा कर सुरक्षा की सलाह दी थाना प्रभारी सरबई ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना वृद्धजनों की सूची बनाकर उनके बिछड़े परिवारों से मिलाने का काम पुलिस करेगी,एवं
Madhya Pradesh Chhatarpur today's news update
सरवई थाना पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी किसी प्रकार की निराश्रित एवं गरीब लोगों कोइ परेशानी नहीं आने दी जाएगी टीकाराम कुर्मी ने कहा जब तक मैं जनता का सहयोग एवं एवं स्टाफ का सहयोग मिलता रहेगा
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार के लिए रामकुमार पटेल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More