महोबा: जनपद में 93 कोविड-19 के सक्रिय केस, जनसामान्य से अपील है कि सावधानी बरतें- डीएम

0
महोबा, 26 अगस्त 2020| जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने मंगलवार की रात्रि कलेक्ट्रेट में स्थापित कोविड कंमाण्ड सेंटर में चिकित्सकों, सर्विलांस प्रभारी व नियंत्रण कक्ष में तैनात कार्मिकों से कोरोना महामारी पर समीक्षा की तथा आपदा नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस एरिया में कोविड के ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर आस-पास के 100% लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जाएं।उन्होंने कहा कि अभी भी जनपद में लक्ष्य के अनुसार सैंपल नहीं किये जा रहे हैं।शासन से प्रतिदिन 1000 एंटीजन तथा 360 आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का लक्ष्य दिया है, जबकि आज 589 एंटीजन व 297 आरटीपीसीआर टेस्ट के सैंपल किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद में 612 सर्विलांस टीमें काम कर रहीं हैं फिर भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अच्छे से नहीं हो पा रही है।उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड की सटीक स्थिति जानने के लिए रैंडम, कॉन्टैक्ट और सर्विलांस सैम्पलों में बढ़ोत्तरी करनी होगी।यह भी कहा कि प्रत्येक कोविड मरीज आरोग्य सेतु और हेल्थ एप्प जरूर डाऊनलोड करे।
उन्होंने कोरोना नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन कोविड मरीजों से बात चीत कर यह पता लगाएं कि उनके यहां साफ सफाई की जा रही है या नहीं, चद्दर बदले जा रहे हैं या नहीं, गुणवत्तापूर्ण खाना मिल रहा है या नहीं और डॉक्टर राउंड पर आ रहे हैं या नहीं।
इस दौरान डीएम ने ड्रग निरीक्षक आशुतोष चौबे को निर्देशित किया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर्स पर खांसी, जुकाम और बुख़ार की दवा लेने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी सैंपलिंग करायी जाए ताकि कोविड केसों का बेहतर अनुमान लगाया जा सके।उन्होंने कहा कोई भी सैंपल रिजेक्ट नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जनपद में इस समय 93 केस एक्टिव हैं, जनसामान्य से अपील है कि सावधानी बरतें और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं और हर जगह दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें।
रात्रि बैठक में डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार, पीडी डीएन पांडेय, अभिहित अधिकारी डॉ जतिन प्रसाद, सूचना अधिकारी सतीश यादव, डॉ सुशील खरे, डॉ आशीष पटेरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More